Weather Update: आसमान से बरसे अंगार, झांसी में पारा 46 के पार

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 01:11 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में गर्मी (summer) की तपिश अब बढ़नी शुरू हो गई है। गर्मी के प्रचंड तेवरों के बीच सोमवार को वीरंगना नगरी झांसी (jhansi) में अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है, जो सीजन में सबसे ज्यादा है। दिन में तेज धूप और हीटवेव चलती रही, जिससे लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया।
PunjabKesari
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में धूल भरी आंधी और बूंदाबांदी के आसार जताये हैं। हालांकि मौसम के फौरी परिवर्तन से गर्मी के तेवरों में किसी खास बदलाव की संभावना नहीं है। राज्य के अधिसंख्य इलाकों में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है जबकि कुछ इलाकों में दिन का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकार्ड किया गया।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static