UP Weather Update: आने वाले दिनों में यूपी में कोहरा और धूप का खेल! जानें क्या है मौसम विभाग का पूर्वानुमान
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 10:18 AM (IST)
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के मौसम में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश और बूंदाबांदी के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। कई जिलों में दिनभर बादल छाए रहे, और सूरज ने भी थोड़ी देर के लिए अपनी झलक दिखाई, लेकिन वह भी ज्यादा असरदार नहीं था। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार सुबह कोहरा या धुंध की स्थिति रहेगी और दोपहर में धूप भी निकलेगी।
यूपी के कई जिलों में हुई बूंदाबांदी
मंगलवार को मेरठ, बागपत, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, फिरोजाबाद समेत कई जिलों में दिनभर बूंदाबांदी हुई। वहीं, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, संतकबीर नगर, रायबरेली, बनारस जैसे पूर्वी जिलों में तेज हवाओं के कारण ठंड का अहसास बढ़ा। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में हल्का कोहरा या धुंध सुबह के समय हो सकता है, लेकिन दिन के समय धूप खिलेगी। फिलहाल बारिश की संभावना नहीं जताई गई है।
आगरा का मौसम
आगरा में सोमवार शाम को हल्की बूंदाबांदी हुई और रात 2:30 बजे बारिश हुई। मंगलवार सुबह बादल छाए रहे और धूप नहीं निकली। दो से तीन बार बूंदाबांदी हुई, लेकिन तेज बारिश नहीं हो पाई। बादल छंटने के बाद शाम को हल्की धूप निकली। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस रहा। ताजमहल स्थित मौसम केंद्र पर 1.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
बरेली का मौसम
बरेली में भी मंगलवार को मौसम ने करवट ली। सुबह धूप के बाद बादल घिरे और फिर बूंदाबांदी शुरू हो गई। हालांकि, तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं आई, लेकिन ठंड का अहसास जरूर बढ़ा। मंगलवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस रहा। हल्की वर्षा के कारण सड़कों पर दृश्यता कम हो गई और लोग ठंड से बचने के लिए घरों में ज्यादा रहे।
9 फरवरी तक रात के तापमान में गिरावट
मेरठ में हल्की बूंदाबांदी के बाद मौसम में बदलाव आया और अधिकतम तापमान में गिरावट आई। मौसम विभाग ने बताया कि 9 फरवरी तक रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, जबकि दिन के समय मौसम साफ रहेगा।
पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 10 फरवरी से एक और पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, लेकिन वह कमजोर होगा और इसका असर उत्तर प्रदेश के मैदानों पर आंशिक रहेगा। इस सप्ताह के अंत तक बारिश की संभावना नहीं है, और फरवरी में भी सामान्य से गर्म मौसम रहने की आशंका जताई गई है।