अरे बाप रे! अंडा करी बनाने को कहा तो पत्नी ने पति पर किया चाकू से हमला
punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 07:02 PM (IST)
एटा: कोतवाली नगर क्षेत्र में पति ने पत्नी से अंडा करी बनाने के लिए कहा तो पत्नी भड़क गई और चाकू से पति पर हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उसको मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शादी के बाद से ही दोनों में होता था विवाद
शहर क्षेत्र के पीपल अड्डा निवासी विनीत कुमार पुत्र मुरारीलाल ने बताया कि शादी के बाद से आए दिन पत्नी किसी न किसी बात को लेकर विवाद करती थी। पीड़ित ने बताया कि उसका अंडा खाने का मन हुआ तो वह अंडा खरीदकर घर ले गया था । उसने पत्नी से अंडा करी बनाने के लिए कहा, इतना सुनते ही पत्नी भड़क गई। पहले तो बातचीत होती रही, उसके बाद इतनी गुस्सा हो गई कि चाकू लेकर आ गई और मुझपर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामले की जांच कर रही पुलिस
पीड़ित पति की शिकायत पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि आरोप सिद्ध होने पर आरोपी के खिला विधिक कार्रवाई की जाएगी।