जब पुजारी से कहने लगे यूपी BJP अध्यक्ष, 2 मिनट में पूजा कीजिए, पता नहीं कब आचार संहिता हो जाए लागू

punjabkesari.in Monday, Mar 11, 2019 - 01:30 PM (IST)

वाराणसीः चुनाव आयोग ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आचार संहिता लागू होने की जानकारी दी। वहीं आचार संहिता लागू होने से पहले सत्ता में बैठे नेता ताबड़तोड़ शिलान्यास करने में व्यस्थ थे। इस दौरान वो अपने कामों को जल्दी से निपटाने के प्रयास कर रह थे। इसी तरह की एक बानगी वाराणसी में भी देखने को मिली।

दरअसल, उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ राजकीय इंटर कॉलेज का शिलान्यास करना था। इस दौरान उन्हें चुनाव आयोग के प्रेस कॉन्फ्रेंस की खबर मिली तो उन्होंने तुरंत पूजा कर रहे पुजारी से कहा कि 2 मिनट में पूजा कीजिए, क्योंकि आचार संहिता लागू होने वाली है।

मौके पर पहुंचे महेंद्र नाथ पांडेय ने पुजारी से कहा कि चलिए घी डालिए 2 मिनट में, पता नहीं कब आचार संहिता लागू हो जाए, शॉर्ट में पूजा करिएगा, लम्बा नहीं। इस दौरान डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि पुजारीजी जल्दी कीजिए। बहुत शॉर्ट वाली पूजा कीजिए। लम्बा वाला नहीं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static