सिपाही पत्नी ने जब लगाया बड़ा आरोप, परेशान सिपाही पति ने सब कुछ खत्म कर दिया! Up Police

punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2023 - 10:42 PM (IST)

Sambhal News: ये संभल जिले की कोर्ट में सुरक्षा में तैनात उसी सिपाही रजत गिल के दादा जी हैं, जिन्होंने अपनी पत्नी से चल रहे विवाद के कारण खुद को खत्म कर दिया.. जी हां, रजत के जाने के बाद उनके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.. अपने दादा को सबसे ज्यादा मानने वाले रजत का सलेक्शन 2018 की सिपाही भर्ती में हुआ था.. सबकुछ ठीक चल रहा था.. लेकिन पत्नी से चल रहे विवाद के कारण रजत ने ये कदम उठा लिया.. दरअसल बिजनौर जिले के चांदपुर थाने के सैदपुर गांव के रहने वाले सिपाही रजत गिल सभंल सदर कोतवाली स्तिथ कोर्ट की सुरक्षा में तैनात था... सिपाही रजत की शादी अमरोहा जिले की रहने वाली यूपी पुलिस की ही सिपाही राखी के साथ हुई थी... जो इस समय बागपत जिले में तैनात है...

बताया जा रहा है कि शादी के कुछ समय बाद से ही सिपाही रजत और उसकी सिपाही पत्नी राखी के बीच झगड़ा चल रहा था... और पति- पत्नी के विवाद के चलते ही पत्नी की तरफ से एसपी बागपत और एसपी बिजनौर को शिकायत देकर सिपाही रजत पर दहेज के आरोप लगाए गए थे... बताया जा रहा है कि इसके बाद से ही पती- पत्नी के बीच का विवाद बिजनौर के परिवार परामर्श केंद्र में चल रहा था... और दावा किया जा रहा है कि इसी दबाव की वजह से रजत ने कल यानी 15 अगस्त को अपने किराए के मकान से अपने बड़े भाई को दुखी मन से कई मैसेज किए... रजत के भाई ने अपने पिता को आनन- फानन में मैसेज फोरवार्ड कर मामले की जानकारी दी... जिसके बाद रजत के पिता जबतक अपने बेटे के कमरे में पहुंचे तक कमरा अंदर से बंद था.... परिजनों ने आनन- फानन में मामले की जानकारी सदर कोतवाली पुलिस को दी...

वहीं पुलिस के आला अधिकारी आनन- फानन में मौके पर पहुंचे... जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने दरवाजे का एक हिस्सा तोड़कर अंदर से दरवाजा खोला तो सब हैरान रह गए... क्योंकि तब तक रजत दुनिया को अलविदा कह चुके थे..... इस पूरे मंजर को देखने के बाद रजत के दादाजी फूट- फूटकर रोने लेगे... रजत के दादाजी ने दहेज लेने की बात को सिरे से खारिज कर दिया... लेकिन अब पूरे मामले पर पुलिस जांच कर रही है... तो फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.... पुलिस उन सभी पहलूओं पर गहनता से जांच करेगी... ताकि केस की सच्चाई सबके सामने आ सके.... साथ ही ये भी पता चल सके कि आखिर सिपाही रजत ने क्यों इतना बड़ा कदम उठाया...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static