शराब के लिए पत्नी ने नहीं दिए पैसे तो पति जो किया आप सोच नहीं सकते

punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2023 - 03:11 PM (IST)

स्वार (रामपुर): राजस्थान के बागड़ के लिए जा रहे पति-पत्नी में विवाद हो गया। पति ने पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे मांगे तो पत्नी ने मना कर दिया। बुधवार रात पति ने कमरे मे फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। अन्य परिजनों ने देखा तो चीख पुकार मच गई। मौत की सूचना पर पत्नी भी रास्ते से घर लौट आई।

PunjabKesari

पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे मांगे
घटना मिलक खानम क्षेत्र के गांव नूरपुर की है। गांव निवासी हरि शंकर (40) पुत्र राम लाल और पत्नी ममता ने राजस्थान के बागड़ जाने के लिए बस में अपनी सीट बुक कराई थी। बुधवार को दोनों लोग बस में बैठने लगे। तभी हरि शंकर ने अपनी पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे मांगे। जिस पर पत्नी ने धार्मिक स्थल पर जाने की बात कहते हुए पैसे देने से मना कर दिया। बस में ही पति- पत्नी में कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ी कि हरिशंकर बस से उतर कर शराब लेने के लिए चला गया। जब काफी देर तक वह वापस नहीं आया तो अन्य लोगों के साथ उसकी पत्नी भी बस से बागड़ के लिए रवाना हो गई। बस जाने के काफी देर बाद वापस लौटे हरि शंकर ने देखा की बस जा चुकी है उसकी पत्नी ने भी इंतजार नहीं किया। इससे वह क्षुब्ध होकर घर की ओर चल दिया। घर जाकर उसने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। जिससे उसकी मौत हो गई।

PunjabKesari

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
परिजनों ने उसे फांसी पर लटके देखा तो चीख पुकार मच गई। सूचना पर मिलक खानम थाना प्रभारी कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं परिजनों ने बागड़ गई मृतक की पत्नी को सूचना दी। वह भी बीच रास्ते से वापस घर के लिए रवाना हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static