जब बलिया का नाम लेते ही बोले CM योगी- अब तो नाम लेने से ही डर लगने लगा है

punjabkesari.in Monday, Oct 19, 2020 - 10:49 AM (IST)

बलियाः उत्तर प्रदेश के बलिया में हुए चर्चित गोलीकांड इस वक्त सुर्खियों में बना हुआ है। वहीं एसटीएफ ने मुख्य आरोपी समेत उसके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि अब तो बलिया के नाम से ही डर लगने लगा है।

बता दें कि मिशन शक्ति के दूसरे दिन रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास से महिला जनप्रतिनिधि जिनमें ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्यों, ब्लॉक प्रमुखों, पार्षदों, नगर निकाय अध्यक्षों के अलावा शिक्षिकाओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात कर रहे थे। इसी दौरान जब बलिया की एक महिला जनप्रतिनिधि ने अपना परिचय दिया और नवरात्रि की बधाई दी। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बधाई दी और मजाकिया अंदाज में कह दिया कि अब तो बलिया का नाम लेते ही डर लगता है।

 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static