दुनिया जब भी संकट में होगी, आशा भरी निगाहें भारत की ओर होंगी: CM योगी, नकलची हो जाएं सावधान! यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल करने वालों पर लगेगा रासुका... पढ़ें आज की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Sunday, Jan 22, 2023 - 06:31 AM (IST)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को रन फॉर जी-20 वॉकाथन के अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरी दुनिया के अंदर एक संदेश देने की आवश्यकता है कि दुनिया जब भी संकट में होगी, मानवता के ऊपर कोई खतरा आएगा, उस वक्त आशा भरी निगाहें भारत की ओर होंगी। उत्तर प्रदेश के चार शहरों में फरवरी माह से आयोजित होने जा रहे जी-20 सम्मेलन को लेकर व्यापक जन जागरूकता का प्रसार करने के लिए शनिवार को रन फॉर जी-20 वॉकाथन का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अपने पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास से झंडी दिखाकर एक साथ चारों शहरों में वॉकाथन की शुरुआत की। इस दौरान राजधानी लखनऊ सहित आगरा, वाराणसी और गौतमबुद्धनगर में वॉकाथन का आयोजन किया गया।

दुनिया जब भी संकट में होगी, आशा भरी निगाहें भारत की ओर होंगी: CM योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को रन फॉर जी-20 वॉकाथन के अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरी दुनिया के अंदर एक संदेश देने की आवश्यकता है कि दुनिया जब भी संकट में होगी, मानवता के ऊपर कोई खतरा आएगा, उस वक्त आशा भरी...

नकलची हो जाएं सावधान! यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल करने वालों पर लगेगा रासुका, होगी कुर्की
यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके लिए यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2023 को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए शासन ने कड़े निर्णय लिए हैं। 21 जनवरी को प्रायोगिक...

शिवपाल सिंह यादव का दावा- 2024 में BJP को हराओगे तो 2027 में ये प्रदेश से भाग जाएंगे
जब से शिवपाल सिंह यादव ने अपनी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) का विलय समाजवादी पार्टी में कर घर वापसी किया है तब से वो लगातार केंद्र व प्रदेश की सत्ता पर काबीज भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर है।

RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने CM योगी को लिखा पत्र, कहा- सत्र 2022-23 का गन्ना मूल्य घोषित करे सरकार
RLD President Jayant Chaudhary राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ( RLD President Jayant Chaudhary ) ने सीएम योगी को पत्र लिखकर गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग की है।  जयंत ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गन्ना पेराई का आधा पेराई सत्र बीत

बृजभूषण शरण सिंह के बचाव में उतरे BSP सांसद, कहा- वह ऐसे चरित्र के व्यक्ति नहीं
अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले BSP  के सांसद श्याम सिंह यादव कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष व BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बचाव में उतर आए हैं। शनिवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनके ऊपर लगाए गए

मिशन 2024: UP-BJP अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का दावा- आगामी सभी चुनाव जीतेंगे हम
आगामी लोकसभा चुनाव और विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने युद्धस्तर पर तैयारियां शुरु कर दी है। जिसको लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है। भूपेंद्र चौधरी ने...

मौनी अमावस्या पर गंगा घाटों पर उमड़ा आस्‍था का सैलाब, CM Yogi ने ट्वीट की भव्य तस्‍वीरें
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माघ मेला-2023 (Magh Mela) के सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर सुबह से ही पावन त्रिवेणी के साथ-साथ 18 स्नान घाटों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई। प्रयागराज में जहां...

पति का बंटवारा! दोनों पत्नियों के साथ 3-3 दिन बिताने पर बनी बात, एक दिन चलेगी उसकी मर्जी
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां दो बीवियों ने अपने शौहर के तीन-तीन दिन बांट लिए हैं। पति सोमवार से बुधवार तक पहली पत्नी और बृहस्पतिवार से शनिवार तक दूसरी पत्नी ...

UP Political News: सपा नेता का बड़ा दावा, 2024 में अखिलेश यादव को बताया PM पद का दावेदार
उत्तर प्रदेश की लोकसभा की सीटे ही तय करती हैं कि केंद्र की सत्ता पर कौन विराजमान होगा। अगले साल लोक चुनाव होने को है, लेकिन अभी से सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी- अपनी जमीनी पकड़ बनाने और वोट बैंक साधने में जुट गई है।

Lucknow News: लखनऊ एयरपोर्ट पर 6 महीने तक बंद रहेगी रात की उड़ानें, जानिए क्या है इसकी वजह
Lucknow News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के अमौसी एयरपोर्ट (Amausi Airport) से हवाई सफर करने वाले यात्रियों (passengers) के लिए एक खास खबर यह है कि जहां पर अगले 6 महीने तक रात के समय...


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prashant Tiwari

Recommended News

Related News

static