कहां है शाइस्ता परवीन? अतीक के काले साम्राज्य को अपने नाम करा रही लेडी डॉन, मंगवा रही पूरी डिटेल
punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2023 - 02:06 PM (IST)

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस को अब लेडी डॉन शाइस्ता परवीन की तलाश है। शाइस्ता की तलाश में यूपी के कई शहरों में छापेमारी चल रही है, लेकिन कई दिन बीच जाने के बाद भी वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। माना जा रहा है कि शाइस्ता परवीन माफिया अतीक का साम्राज्य संभालने की कोशिश में जुट गई है। जो अतीक ने अपने अपराधीकरण से पैदा किया था।
चार्टर्ड अकाउंटेंट के संपर्क में है शाइस्ता
उत्तर प्रदेश एसटीएफ (UP STF) के अनुसार, शाइस्ता उन संपत्तियों को अपने कब्जे में ले रही है, जिन पर अभी तक अतीक का नाम दर्ज था। शाइस्ता फरारी के बावजूद चार्टर्ड अकाउंटेंट के संपर्क में है। यूपी पुलिस ऐसे चार्टर्ड अकाउंटेंट की तलाश कर रही है, जो अतीक और अशरफ के कालाधन का विवरण रखते थे। अब यही चार्टर्ड अकाउंटेंट शाइस्ता की मदद कर रहे हैं। शाइस्ता अतीक के काले साम्राज्य की पूरी डिटेल मंगवा रही है।
पुलिस सूत्रों से कभी ये खबर आती है कि शाइस्ता ने प्रयागराज नहीं छोड़ा है, क्योंकि उसके लिए प्रयागराज ज्यादा सुरक्षित जगह है, ये अतीक का इलाका है और कभी ये खबर भी आती है कि वो कई शहरों में घूम रही है। सच चाहे जो हो लेकिन यूपी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। शाइस्ता तेजी से अतीक की जायदाद अपने नाम करवा रही है। अतीक की कंपनियों पर भी शाइस्ता तेजी से पकड़ में लगी है। यूपी पुलिस को हरियाणा, दिल्ली और मुंबई में अतीक की कंपनियों का पता चला है। ये भी पता चला है कि शाइस्ता परवीन चार्टर्ड अकाउंटेंट की मदद से इन संपत्तियां को अपने नाम करवाने में लगी है।
शाइस्ता की तलाश में लगी STF टीम के सदस्यों ने बताया कि शाइस्ता परवीन की लोकेशन लंबे वक्त से प्रयागराज के ही अलग-अलग इलाकों में मिल रही है। 50 हजार की इनामी महिला प्रयागराज में ही लगातार अपने ठिकाने बदल रही है। सूत्रों की मानें तो प्रयागराज के किसी मुस्लिम बाहुल्य इलाके और किसी भीड़भाड़ वाले इलाके में ही शाइस्ता ने अपना ठिकाना बनाया हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को जानकारी मिली है कि शाइस्ता परवीन, पति अतीक अहमद और बेटे असद की कब्र पर पहुंच सकती है। ऐसे में पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। 24 घंटे सिविल पुलिस कब्रिस्तान पर मौजूद रहेगी। कब्र सहित हर रास्ते पर पुलिस नजर रख रही है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पैहरा रहेगा।