Modi 3.0 Cabinet List: मोदी मंत्रीमंडल के लिए अब तक किन नेताओं को आए फोन? जानें किस-किसकी खुलने जा रही किस्मत?
punjabkesari.in Sunday, Jun 09, 2024 - 12:51 PM (IST)
Modi Cabinet: नरेंद्र मोदी आज शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ लेंगे। नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरे शपथ ग्रहण समारोह में बस कुछ ही घंटे बचे हैं। ऐसे में सभी की निगाहें मोदी कैबिनेट में सीटों के बंटवारे पर टिकी हैं। बीजेपी लोकसभा चुनावों में 272 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत हासिल करने में विफल रही, इसलिए वह एनडीए के अपने सहयोगी जद(यू) और टीडीपी के समर्थन से सरकार बनाएगी। सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ से भाजपा के विजयी उम्मीदवार राजनाथ सिंह के केंद्रीय रक्षा मंत्री बने रहने की संभावना है।
नरेंद्र मोदी के शपथ लेने से पहले मोदी कैबिनेट के संभावित मंत्रियों के पास फोन पहुंचने लगे हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ भी सामने नहीं आया है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि बीजेपी नेता पीयूष गोयल, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जेडीएस नेता कुमारस्वामी, HAM केजीतन राम मांझी, RLD नेता जयंत चौधरी, एलजेपी (आर) के चीफ चिराग पासवान, जेडीयू नेता रामनाथ ठाकुर और अपना दल की अनुप्रिया पटेल को बताया गया कि उन्हें कैबिनेट की शपथ लेनी हैं।
इन नेताओं का आया फोन:-
- डॉ. चन्द्रशेखर पेम्मासानी (टीडीपी)
- किंजरापु राम मोहन नायडू (टीडीपी)
- अर्जुन राम मेघवाल (बीजेपी)
- सर्बानंद सोनोवाल (बीजेपी)
- अमित शाह (बीजेपी)
- कमलजीत सहरावत (बीजेपी)
- मनोहर लाल खट्टर (बीजेपी)
- नितिन गडकरी (बीजेपी)
- राजनाथ सिंह (बीजेपी)
- पीयूष गोयल (बीजेपी)
- ज्योतिरादित्य सिंधिया (बीजेपी)
- शांतनु ठाकुर (बीजेपी)
- रक्षा खडसे (बीजेपी)
- राव इंद्रजीत सिंह (बीजेपी)
- प्रतापराव जाधव (शिवसेना शिंदे गुट)
- एच डी कुमारस्वामी (जेडीएस)
- चिराग पासवान (एलजेपी-आर)
- जयंत चौधरी (आरएलडी)
- अनुप्रिया पटेल (अपना दल)
- जीतन राम मांझी (एचएएम)
- रामदास अठावले (आरपीआई)