अखिलेश ने क्यों कहा- लोकतंत्र बचाने के लिए किन्नर समाज से लेना होगा सबक…देखें VIDEO
punjabkesari.in Thursday, May 18, 2023 - 01:17 AM (IST)
आने वाले समय में डेमोक्रेसी को बचाने के लिए हमें सतर्क रहना होगा....हमें किन्नर समाज से सबक लेने चाहिए कि कैसे डेमोक्रेसी बचाने के लिए हमें आगे बढ़ना है...ये बातें सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक प्रेस कांन्फ्रेंस के दौरान कहीं....अखिलेश यादव ने इस दौरान चंदौली नगर पालिका चुनावों में किन्नर समाज से आने वाले प्रत्याशी सोनू किन्नर और बीजेपी प्रत्याशी के समर्थकों के बीच हुई झड़प की बात का उदाहरण दिया...जहां चुनाव में प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए किन्नर समाज ने जमकर हंगामा किया था...इतना ही नहीं कपड़े उतारकर अपना विरोध जताया था...
अब इसी प्रदर्शन का उदाहरण देते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा...अखिलेश ने कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए किन्नरों ने कपड़े उतार कर प्रदर्शन करना पड़ा था... किन्नरों ने बताया कि अपने हक़ के लिए सड़क पर आना पड़ेगा...
दरअसल बीते 13 मई को यूपी निकाय चुनाव का रिजल्ट आया था...इस निकाय चुनाव में मेयर की सभी सीटों पर सपा को हार का सामना करना पड़ा था...जबकि दूसरी ओर बीजेपी ने मेयर की सभी सीटों पर जीत दर्ज की है...निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद अखिलेश यादव सरकार पर हमलावर है और बीजेपी की जीत को नकली बता रहे हैं...

