‘बहन को बीवी बना लिहें…’ खेसारी के लिए ऐसा क्यों बोले पवन सिंह, क्यों भिड़ रहे भोजपुरी के स्टार ?

punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 02:30 PM (IST)

Khesari Vs Pawan Singh:  बिहार में चल रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भोजपुरी के सुपरस्टारों में जमकर तनातनी देखने को मिल रहा है। विपक्ष की तरफ से खेसारी लाल यादव तो सत्ता पक्ष की तरफ से दिनेश लाल यादव, मनोज तिवारी, रवि किशन और पवन सिंह का आए दिन कोई न कोई बयान सामने आ रहा है।

पार्टी, चुनाव और सामाजिक मुद्दों से शुरू हुई ये लड़ाई अब व्यक्तिगत होती जा रही है। क्योंकि इस लड़ाई में अब पावर स्टार की एंट्री हो गई है और वह लगातार खेसारी लाल यादव पर टिप्पणी कर रहे हैं। पहले उन्होंने कई लड़कियों की लाइफ खराब करने का आरोप लगाया था, लेकिन अब उन्होंने यहां तक कह दिया है कि खेसारी बहन को भी बीबी बना सकता है।

खेसारी ने राम मंदिर को लेकर दिया था बयान
आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव आरजेडी की टिकट पर छपरा से चुनाव लड़ रहे हैं। मीडिया से मुखातिब होते हुए राम मंदिर को लेकर बयान दिया था। गुरुवार को उन्होंने कहा, राम मंदिर में पढ़कर मैं मास्टर, प्रोफेसर या अफसर बन जाऊंगा क्या? नहीं। इस बयान पर पवन सिंह और दिनेश लाल यादव निरहुआ ने पलटवार किया।

‘बीवी के बहिन बना लिहें… बहन को बीवी बना लिहें
इस पर जवाब देते हुए पवन सिंह ने कहा, “मैं तो चाहता हूं कुछ न बोलूं, लेकिन हमारे भोजपुरी में एक कहावत है अधजल गगरी छलकत जाए। थोड़े धन में खल बौराए। उनका हाल भी वैसा ही है। वे कब क्या बोल दें और क्या कर दें, इसकी कोई गारंटी नहीं है। हम तो एक और चीज देखें, कब ऊ, बीवी के बहिन बना लिहें… बहन को बीवी बना लिहें, इसका कोई गारंटी नहीं है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static