पत्नी ने पति के साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाला, सबक सिखाने की दी धमकी... पीड़ित बोला- ‘उसका मकान मालिक से है अवैध संबंध’
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 03:06 PM (IST)

Ghaziabad News, (आकाश गर्ग): उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पत्नी ने अपने पति के साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर पीड़ित पति ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित पति धीर सिंह का आरोप है कि उसकी पत्नी के मकान मालिक के साथ अवैध संबंध है। पत्नी ने मकान मालिक के साथ मिलकर उसे घर से बाहर निकाल दिया।
पूरा मामला जिले के खोड़ा थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां बदायूं के रहने वाले धीर सिंह की शादी 20 साल पहले हुई थी। जीवन यापन के लिए धीर सिंह बदायूं से खोड़ा आकर किराए के मकान में रहने लगा। शुरू में सब ठीक था लेकिन कुछ समय बाद ही पत्नी ने धीर सिंह के साथ ग्रह क्लेश करना शुरू कर दिया। धीर सिंह ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी के मकान मालिक के साथ अवैध संबंध हैं। पत्नी ने मकान मालिक के साथ मिलकर मुझे घर से निकाल दिया और दोनों बच्चों को भी अपने साथ रख लिया। धीर सिंह का कहना है कि जब उसने इसका विरोध किया तो पत्नी ने उसे सबक सिखाने की धमकी दे डाली।
पत्नी के अवैध संबंध और प्रताड़ना से तंग आकर पीड़ित पति ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। इतना ही नहीं धीर सिंह साइकिल के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री से मिलने के लिए निकल गया लेकिन पुलिस ने धीर सिंह को रोक कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।