'रोज पीटता था और बेटी पर रखता था बुरी नजर', पत्नी ने फरसे से काटकर पति को उतारा मौत के घाट
punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 02:10 PM (IST)

Budaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में हुए तेजेंद्र हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि तेजेंद्र की हत्या उसकी ही पत्नी ने की थी। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी पत्नी ने अपना गुनाह कबूल कर चौंकाने वाले खुलासे किए है।
'बेटी पर रखता था बुरी नजर और...'
बता दें कि घटना जिले के बिल्सी के मोहल्ला नंबर आठ की है। जहां के निवासी तेजेंद्र सागर की बीती 13 अगस्त को फरसे से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि तेजेंद्र की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी ही पत्नी मिथलेश ने की है। मिथलेश ने अपना गुनाह कबूल कर पुलिस को बताया कि पति तेजेंद्र उसे आए दिन पीटता था और वह बेटे की पत्नी पर बुरी नजर रखता था। इसलिए उसने सोते समय उसकी गला काटकर हत्या कर दी।
क्या कहती है पुलिस?
इस मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि 13 अगस्त की रात तेजेंद्र सागर की घर के बाहर सोते समय फरसे से गला काटकर हत्या कर दी गई थी। घटना वाले दिन तेजेंद्र के साथ उसकी नातिन सो रही थी जबकि उसकी पत्नी दूसरी चारपाई पर सो रही थी। वहीं, जब सुबह चार बजे के करीब उसकी नातिन की आंख खुली तो उसने बताया था कि बाबा के गले से खून निकल रहा था। बच्ची ने बताया कि उसे नहीं पता कि हत्या किसने की है।
ये भी पढ़ें....
- Ballia News: नाबालिग किशोरी को अगवा कर सवा 2 महीने तक किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
पूरे परिवार को था आरोपी का पता लेकिन...
इसके बाद पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि तेजेंद्र का रोजाना अपनी पत्नी के साथ विवाद होता था। जिससे पुलिस को तेजेंद्र की पत्नी मिथलेश पर शक हुआ। इसी कड़ी में पुलिस ने मिथलेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सच सामने आ गया। बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड के बारे में परिवार के सभी लोगों को जानकारी थी, लेकिन कोई बताने को तैयार नहीं था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।