गर्म पेचकस से दागा...सिपाही की प्रताड़ना से कांप गई पत्नी की रूह, इस बात पर पति बना राक्षस

punjabkesari.in Thursday, Aug 15, 2024 - 02:17 PM (IST)

Moradabad Crime: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक सिपाही इंसानियत भूल गया और दरिंदगी की हदें पार कर दीं। आरोपी सिपाही ने पेचकस गर्म कर अपनी पत्नी के शरीर पर कई जगह दाग दिया।  पीड़िता की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी सिपाही और उसके मां-बाप के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी सिपाही उन्नाव जिले में तैनात है।

बताया जा रहा है कि सिपाही जिले के पाकबड़ा थाना इलाके में रहने वाला है।  मैनाठेर थाना इलाके के नसीरपुर के रहने वाले सुखवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी शिवाली की शादी तीन साल पहले पाकबड़ा के गांव जेवड़ा निवासी विकास सिंह के साथ की थी। विकास पुलिस विभाग में सिपाही है और उसकी तैनाती उन्नाव जिले में चल रही है। आरोप है कि शादी के बाद से ही विकास और उसके पिता सत्यप्रकाश सिंह और मां विनोद देवी ने शिवाली को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। दहेज में कार की मांग की गई। बेटी के जन्म के बाद शिवाली का उत्पीड़न और बढ़ गया।

विकास छुट्टी लेकर घर आया और उसने शिवाली के साथ मारपीट की
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी विकास 13 अगस्त को छुट्टी लेकर घर आया था इसी दौरान अपनी पत्नी शिवाली पर तरह-तरह के आरोप लगाते हुए मारपीट किया। इस दौरान आरोपी सिपाही ने गर्म पेचकस से पत्नी के शरीर पर घाव कर दिए। उसे तरह-तरह की यातनाएं दीं। पीड़िता ने किसी तरह जान बचाकर अपने ममेरे भाई सैंकी को फोन पर घटना की जानकारी दी। तब सैंकी ने अपने फूफा सुखवीर सिंह को फोन किया।

पीड़िता के पिता और अन्य रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए और उसे लेकर अस्पताल गए। सीओ हाईवे कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर पीड़िता के पति और सास-ससुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static