अपने पुरुष दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने गई पत्नी, पति ने होटल की CCTV फुटेज की वीडियो कर दी वायरल

punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2023 - 04:17 PM (IST)

संभल: मायके में आई महिला अपने दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने गई तो दिल्ली के रहने वाले महिला के पति ने फजीहत कर दी। पति नैनीताल पहुंचा और होटल से पत्नी व उसके दोस्तों की सीसीटीवी फुटेज निकलवाकर वायरल कर दी। इतना ही नहीं पति ने पत्नी से होटल के कमरे में दुष्कर्म किये जाने का भी आरोप लगाया है।

PunjabKesari

होटल में ठहरने व आने जाने के सीसीटीवी वीडियो की वायरल
संभल की रहने वाली महिला दिल्ली में अपनी ससुराल से पिछले दिनों मायके में संभल आई तो अपने पुरुष दोस्तों के साथ कार में सवार होकर नैनीताल घूमने लगी गई। महिला के दोस्तों. के साथ नैनीताल में घुमने और उनके साथ होटल में रुकने की जानकारी पति को लगी तो पति मामले की तह तक जाने के लिए नैनीताल जा पहुंचा और वहां से पत्नी व उसके दोस्तों के साथ होटल में ठहरने व आने जाने के सीसीटीवी वीडियो हासिल कर लिये। इसके बाद यह वीडियो वायरल कर दिये गये। इतना ही नहीं पति ने नैनीताल के होटल में उसे दोस्तों द्वारा दुष्कर्म किये जाने का आरोप लगाते हुए दिल्ली के थाने में तहरीर दे दी।

PunjabKesari

पति व आरोपी की आडियो भी वायरल
इस मामले को लेकर महिला के पति व उसे नैनीताल लेकर जाने वाले युवक की मोबाइल पर बातचीत का एक आडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में आरोपी युवक महिला के पति से कह रहा है कि जब तेरी पत्नी को कोई शिकायत नहीं है तो फिर तू क्यों यह सब कर रहा है। वहीं युवक यह भी कह रहा है कि वह 20 साल का हो चुका है। यह सब वह कर सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static