बैंकों के निजीकरण पर भड़कीं मायावती, कहा- हक के लिए सभी को करना होगा संघर्ष

punjabkesari.in Saturday, Dec 18, 2021 - 12:02 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बैंकों के निजीकरण को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा  बहुजन समाज पार्टी गरीब मेहनतकश जनता का दुख-दर्द समझती है। इसलिए पूंजीपतियों के धन में विकास के बजाय देश की पूंजी में विकास चाहती है। जिससे आमजन कर भला हो सके। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी सरकारी बैंकों के निजीकरण की समर्थक नहीं है।  जबकि भाजपा जल्द बाजी करके निजीकरण में ही व्यक्त है यह अति दुखद है।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि बैंकों के निजीकरण के विरुद्ध 9 लाख बैंक कर्मचारियों द्वारा अपनी बेतन कटवा कर भी 16-17 दिसम्बर को की गई दो दिन की देशव्यापी हड़ताल किसानों के आंदोलन की तरह जुझारू व प्रेरणादायी है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में सभी को अपने हक के लिए संघर्ष करना होगा। उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि बैंक के निजीकरण पर सरकार पुनर्विचार करे बीएसपी की यही मांग है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static