मसालेदार एक्शन और धांसू डायलॉग्स के साथ, बैडएस रवि कुमार का जलवा बरकरार! अब थिएटर में बजेंगी तालियां

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 05:57 PM (IST)

UP: आज के दौर में जब सिनेमा पर हाई-बजट सुपरहीरो और भव्य एक्शन फिल्मों का दबदबा है, बैडएस रवि कुमार बॉलीवुड के सुनहरे दौर की झलक लेकर आया है। यह फिल्म विशुद्ध कमर्शियल स्पेस में कॉप-सुपरहीरो का शानदार नमूना पेश करती है। कहानी एक निडर और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस ऑफिसर रवि कुमार (हिमेश रेशमिया) की है, जो अंडरकवर मिशनों को बखूबी अंजाम देता है और अपने दमदार अंदाज में अपराधियों का सफाया करता है। लेकिन जब उसका सामना स्टाइलिश और खतरनाक विलेन कार्लोस पेड्रो पैंथर (प्रभु देवा) से होता है, तो दोनों के बीच एक धमाकेदार टकराव तय हो जाता है। एक्शन, ड्रामा और धांसू म्यूजिक से भरपूर, बैडएस रवि कुमार हर मायने में एक मसाला एंटरटेनर है।

हिमेश रेशमिया - दमदार डायलॉग्स और स्क्रीन प्रेजेंस
रवि कुमार के किरदार में हिमेश रेशमिया पूरी तरह छा गए हैं। उनकी डायलॉग डिलीवरी, शानदार स्क्रीन प्रेजेंस और धुआंधार एक्शन सीक्वेंस 80 और 90 के दशक के क्लासिक बॉलीवुड हीरोज की याद दिलाते हैं। उनकी पंचलाइन हो या स्वैग - हर सीन में हिमेश अपने किरदार को एक करिश्माई टच देते हैं, जो हर पीढ़ी के दर्शकों को पसंद आएगा। यह फिल्म पुराने दौर के एक्शन हीरोज को एक शानदार ट्रिब्यूट देती है।

स्टार कास्ट - धमाकेदार परफॉर्मेंस का तड़का
प्रभु देवा अपने स्टाइलिश और जानलेवा विलेन कार्लोस पेड्रो पैंथर के रूप में शानदार संतुलन बनाते हैं  उनका चार्म और खतरनाक अंदाज एक अलग ही मजा देता है। कीर्ति कुल्हारी निडर और दमदार लैला के रूप में प्रभावित करती हैं। सनी लियोनी के रहस्यमयी किरदार निशा से फिल्म को और गहराई मिलती है। डेब्यूटेंट सिमोना, अपने मधुबाला-प्रेरित किरदार में बेहतरीन छाप छोड़ती हैं और रवि कुमार की कहानी को खूबसूरती से पूरा करती हैं। सौरभ सचदेवा, संजय मिश्रा, जॉनी लीवर, मनीष वाधवा और अनिल जॉर्ज जैसे दिग्गज कलाकार अपने बेहतरीन अभिनय से फिल्म में हास्य और गंभीरता का शानदार संतुलन बनाए रखते हैं।

संगीत और बैकग्राउंड स्कोर -हिमेश का सुपरहिट तड़का
हिमेश रेशमिया की फिल्म बिना चार्टबस्टर गानों के अधूरी रहती है, और यहाँ भी उन्होंने धमाल मचाया है! 'दिल के ताजमहल में', 'तंदूरी डेज़', 'तेरे प्यार में', 'हुकस्टेप हुक्का बार' और 'बाज़ार-ए-इश्क़' जैसे गाने दर्शकों को थिएटर से निकलने के बाद भी झूमने पर मजबूर कर देंगे। फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर रोमांच को और बढ़ा देता है और क्लासिक बॉलीवुड की फील को जिंदा करता है।

बॉक्स ऑफिस पर हिट होने का पूरा दम
कीथ गोम्स के निर्देशन और हिमेश रेशमिया मेलोडीज़ के बैनर तले बनी बैडएस रवि कुमार यह साबित करती है कि सही बजट, जबरदस्त म्यूजिक और स्मार्ट स्टोरीटेलिंग के साथ कोई भी फिल्म बड़ी हिट हो सकती है। ऐसे समय में जब हाई-बजट फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही हैं, यह फिल्म अपनी मास अपील, धांसू डायलॉग और यादगार म्यूजिक के साथ दर्शकों के दिलों में जगह बनाकर जबरदस्त कमाई कर सकती है।

रेटिंग: 3.5 – पैसा वसूल मसाला एंटरटेनर!

PunjabKesari

फिल्म- बैडएस रवि कुमार
निर्देशक- कीथ गोम्स
कलाकार- हिमेश रेशमिया, प्रभु देवा और कीर्ति कुल्हारी
प्लेटफार्म- सिनेमाघर
रेटिंग – 3.5
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static