बहराइच में भेड़िया रिटर्न… मां-बाप के सामने से उठा ले गया 8 साल की मासूम, 800 मीटर दूर गन्ने के खेत में मिला शव

punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 11:34 PM (IST)

Bahraich News: जिले के कैसरगंज थाना क्षेत्र के परगपुरवा गांव में बुधवार रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक 8 साल की बच्ची खाना खाते समय रहस्यमय तरीके से लापता हो गई, और अगली सुबह उसका शव गांव से करीब 800 मीटर दूर गन्ने के खेत में मिला। ग्रामीणों का आरोप है कि बच्ची को भेड़िया उठा ले गया और उसे अपना शिकार बना लिया।

परिवार के सामने से गायब हुई मासूम
बच्ची की पहचान ज्योति के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, रात करीब 8 बजे वह घर के बाहर खाना खा रही थी तभी अचानक अंधेरे में कुछ खींच कर ले गया। परिजनों ने पहले खुद बच्ची की तलाश की, लेकिन पूरी रात खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। सुबह ग्रामीणों ने गांव से 800 मीटर दूर गन्ने के खेत के पास बच्ची का शव बरामद किया। शव की स्थिति को देखकर ग्रामीणों का दावा है कि यह हमला जंगली जानवर – संभवतः भेड़िया – द्वारा किया गया है।

भेड़िए के हमले की आशंका
गांव के पूर्व प्रधान सतगुरु प्रसाद ने बताया कि इससे पहले भी क्षेत्र में जंगली जानवरों की गतिविधि देखी गई है। उन्होंने कहा: "शव की स्थिति और घटनास्थल को देखकर यह भेड़िए का हमला ही लगता है।" इस घटना के बाद पूरे गांव में डर और दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि बच्चे अब घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं।

वन विभाग की टीम जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। टीम ने घटनास्थल की घेराबंदी कर जानवर के पंजों के निशान और अन्य साक्ष्य एकत्र किए हैं। वन विभाग अधिकारियों का कहना है कि "हम जांच कर रहे हैं कि हमला किस जानवर ने किया। यदि यह भेड़िया है, तो उसे पकड़ने की तैयारी की जा रही है।"

कैसरगंज में लगातार दिख रहे हैं जंगली जानवर
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पिछले कुछ समय से इलाके में जंगली जानवरों की हलचल बढ़ गई है। इससे पहले भी मवेशियों पर हमले की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अब बच्ची पर हमले के बाद लोग गहरे सदमे में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static