बेवफा पत्नी का गजब का इश्क: 7 बच्चे छोड़ प्रेमी संग हुई फरार, पति को दे गई नसीहत
punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2023 - 12:42 PM (IST)

Shravasti News: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 7 बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला के इस कदम के बाद से उसका पति, बच्चे और बहू काफी आहत हैं। पीड़ित पति ने पुलिस को पत्नी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि महिला अपने दो बच्चों को भी साथ ले गई है।
बता दें कि मामला जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां के निवासी एक मुस्लिम शख्स ने मल्हीपुर थाने पहुंचकर अपनी पत्नी के खिलाफ तहरीर दी। उसने पुलिस को बताया कि करीब 23 साल पहले उसकी शादी हुई थी। वहीं, करीब एक साल पहले पत्नी से दूर जाकर बहराइच में मजदूरी करने लगा। इसी बीच उसकी पत्नी का किसी के साथ प्रेम-प्रसंग हो गया। पीड़ित पति ने बताया कि इस की शिकायत उसने कई बार अपने ससुराल वालों से की, लेकिन किसी ने उसे समझाया नहीं। इसी के चलते बीती 28 नवंबर को वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई। जब उसे पत्नी के फरार होने की सूचना मिली तो वो घर पहुंचा। पीड़ित पति का आरोप है कि अब उसके ससुराल वाले उसे धमकी दे रहे हैं। इसी बात तंग आकर वह थाने पहुंचा है।
ये भी पढ़ें....
- UP Politics: 'हां, मैंने जुर्म किया है...', BSP से सस्पेंड होने के बाद बोले सांसद दानिश अली
जानकारी के मुताबिक, शादीशुदा महिला के 7 बच्चे हैं। इनमें से 2 बच्चों को साथ ले गई है, जिसमें एक बेटा और एक बेटी है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही महिला के सबसे बड़े बेटे की शादी हुई थी। जिसकी पत्नी अपनी सास की इस हरकत से बहुत दुखी है। वहीं, महिला के पति ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।