अखिलेश की गाड़ी के सामने महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, सपा नेता पर लगाया गंभीर आरोप

punjabkesari.in Monday, Jan 24, 2022 - 06:08 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर एक महिला ने साप अध्यक्ष अखिलेश यादव की गाड़ी के सामने आत्मदाह की कोशिश की। बता दें कि अखिलेश यादव अपने पार्टी आफिस से घर के लिए रवाना हो रहे थे, तभी अचानक उनके कार के समाने एक महिला आई और अपने उपर पेट्रोल डालकर आग लगाने का कोशिश करने लगी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मीयों  ने देखा तो महिला को आत्मदाह करने से रोक लिया। 


वहीं, महिला को आरोप है कि उन्नाव के समाजवादी पार्टी के नेता राजेश सिंह ने उनकी बेटी को दो महिने से किडनैप करके रखा है। जिसकी शिकायत उसने थाने से लेकर कप्तान के पास भी की लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। राजोल का संबंध समाजवादी पार्टी से है. ये पता चलने पर वह उन्नाव से सोमवार को लखनऊ में सपा कार्यालय पहुंची थीं। वह अखिलेश यादव से मिलने की कोशिश कर रही थीं। उनको किसी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मिलने नहीं दिया। जिसके बाद महिला ने यह कदम उठाया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static