सुल्तानपुर: बच्चे के साथ महिला आरक्षी कोविड हॉस्पिटल में कर रही ड्यूटी, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

punjabkesari.in Saturday, May 01, 2021 - 05:57 PM (IST)

सुल्तानपुर: कोरोना महामारी में जहां एक तरफ सरकार ने बच्चे एवं बुजुर्गों को लेकर एक गाइडलाइन जारी की है। वे इस महामारी में घर से बाहर ना निकले परंतु इसी दौरान मानवता को शर्मसार करने वाली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें एक महिला सिपाही कोविड 19 हॉस्पिटल के सेकंड वेब में ड्यूटी कर रही है। जिसका फोटो वायरल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं अब इस मामले को पुलिस विभाग दबाने की कोशिश कर रहा है। वहीं जब मामले की जानकारी ड्यूटी कर रही महिला सिपाही से बात की गई तो उन्होंने ने अपने दर्द को बयां की

जानकारी के मुताबिक मामला सुल्लातनपुर के एल1 हॉस्पिटल विक्रम साराभाई छात्रावास का बताया जा रहा है। जहां  एक वर्षीय बच्चे के साथ महिला आरक्षी का कोविड हॉस्पिटल एल1 में ड्यूटी कर रही है। जिसका फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल  हो रहा है।   विश्वस्त सूत्रों की मानें तो जयसिंहपुर थाने में महिला आरक्षी व पति की तैनाती  है।  फिलहाल चाहे जो भी हो लेकिन इस फोटो को देखकर हर कोई भी सुल्तानपुर एसपी पर सवाल उठा रहा है। आखिर ड्यूटी से पहले बच्चे के बारे में क्यों नहीं सोचा गया यदि बच्चे को संक्रमण हो गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static