9.5 लाख के लोन के लिए महिला ने दी 1.5 लाख घूस, सिस्टम की दास्तां बयां कर रो पड़ी लखनऊ की नीरु

punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2023 - 12:54 PM (IST)

लखनऊ: एक तरफ प्रदेश सरकार स्वरोजगार के लिए मेगा कैंप लगाकर लोन बांट रही है, दूसरी तरफ उद्यमियों को लोन देने वाले बैंक अधिकारी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। 'विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना' में प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत चेक लेने पहुंची लखनऊ की नीरू तिवारी को कर्ज लेने के लिए 1.25 लाख रुपये घूस देना पड़ा। चेक मिलने के बाद भी नीरू की आंखों से आंसू नहीं रुक रहे थे। उनकी आपबीती सुनकर पीएनबी के महाप्रबंधक ने फोन से ही संबंधित अफसरों को सस्पेंड करने के निर्देश जारी कर दिए।

नीरू तिवारी शनिवार को लोकभवन सभागार में मुख्यमंत्री के हाथों 9.5 लाख रुपये लोन का चेक लेने पहुंची। चेक थामे नीरू अपने अंदर उमड़ रहे दर्द को उस समय काबू में नहीं रख सकीं जब पीएनबी का चेक देख बैंक के महाप्रबंधक मृत्युंजय उन्हें बधाई देने पहुंचे। मृत्युंजय ने जैसे ही उनसे पूछा, लोन राशि मिलने में कोई दिक्कत तो नहीं आई। नीरू फफक कर रोने लगीं। उन्होंने बताया कि छोटा सा पार्लर चलाती हूं। हौसला बढ़ा तो सैलून बनाने का फैसला किया। प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लोन के लिए पीएनबी की ट्रांसपोर्टनगर शाखा में आवेदन किया।

बैंक के अफसरों ने उन्हें महीनों दौड़ाया और लोन देने में आनाकानी की तब नीरू के साथ बैंक के अफसरों ने 'सौदा' किया। दस लाख रुपये में 25 फीसदी सब्सिडी का आधा हिस्सा घूस के रूप में मांगा। केवल दस लाख लोन के एवज में सवा लाख की घूस जबरन काट ली। घूस लेने के बाद भी लोन का पूरा पैसा नहीं दिया। हद तो ये कि लोकभवन में नीरू के हाथ में 9.5 लाख रुपये का प्रतीकात्मक चेक था, लेकिन उसे अफसरों ने बहते आंसू के साथ नीरू की बात सुन पीएनबी के महाप्रबंधक मृत्युजय ने नीरू के सिर पर हाथ फेरा और कहा कि मेहनत की पाई- पाई मिलेगी। 

उन्होंने मौके से निर्देश दिए कि ट्रांसपोर्ट नगर शाखा तब बंद होगी, जब नीरू की रोकी गई लोन राशि 1.90 लाख रुपये उसके खाते में ट्रांसफर होगी। इस संबंध में पीएनबी के जीएम मृत्युंजय ने कहा कि इसी सिस्टम को ठीक करने के लिए वह खुद फील्ड में जाकर मॉनीटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 1.25 लाख रुपये की घूस देकर लोन देने के मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। घूस की रकम मांगने वाली पूरी टीम के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static