भूत भगाने और काला जादू करने नाम पर महिला से रेप, आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2024 - 04:59 PM (IST)
गोरखपुर: जिले के रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को 45 वर्षीय एक व्यक्ति को भूत भगाने और काला जादू करने के बहाने एक महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना प्रभारी चितवन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान खजनी थाना क्षेत्र के बरोहिया गांव के दिनेश चौरसिया के रूप में हुई है, उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया एवं उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया ।
उन्होंने बताया कि दिनेश चौरसिया ने काला जादू के जरिए घरेलू समस्याओं और बीमारी को ठीक करने का दावा किया था जिसपर (गोरखपुर के) तारामंडल क्षेत्र की एक महिला ने अपनी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए उसे अपने घर बुलाया। पुलिस के मुताबिक घटना के दिन, जब परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था, तो दिनेश ने स्थिति का फायदा उठाया तथा उसने महिला को मिठाई में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाया और कथित रूप से बलात्कार किया ।
महिला ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के पति की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बृहस्पतिवार को चौरसिया के खिलाफ मामला दर्ज किया और शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।