Jalaun: दिनदहाड़े युवती की हत्या करने के आरोपी ने पुलिस से किया पिस्टल छीनने का प्रयास, पैर में लगी गोली

punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2023 - 08:21 AM (IST)

जालौन: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जालौन (Jalaun) में सोमवार सुबह कथित तौर पर शादी से इनकार करने पर एक युवती (Girl) की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई। पुलिस (Police) का कहना है कि आरोपी युवक को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है। आरोपी की पहचान राजू अहिरवार के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस (Police) से पिस्टल (Pistol) छीनने का प्रयास किया। नतीजतन, पुलिस ने गोलियां चलाईं और आरोपी को पैर में गोली लगी और चोटें भी आईं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसे एक अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है।

PunjabKesari

अहिरवार ने लड़की पर इसलिए हमला किया क्योंकि उसने उससे शादी करने से कर दिया था इनकार
जालौन के पुलिस अधीक्षक इराज राजा ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि आरोपी अहिरवार ने लड़की पर इसलिए हमला किया क्योंकि उसने उससे शादी करने से इनकार कर दिया था। घटना सुबह करीब साढ़े 11 बजे की है, जहां पीड़ित लड़की की हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड में दो बदमाश शामिल थे। जांच में पाया गया कि आरोपी राजू अहिरवार और पीड़िता एक-दूसरे को काफी समय से जानते थे। हो सकता है, वे शादी की बात भी कर रहे थे। लेकिन किसी बात को लेकर लड़की ने शादी से इनकार कर दिया। इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने अपने मौसेरे भाई के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया।

PunjabKesari

आरोपी ने पूछताछ के दौरान एसएचओ की पिस्टल छीनकर भागने का किया प्रयास
एसपी ने आगे कहा कि आरोपियों ने स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) की पिस्तौल छीनकर मौके से भागने की भी कोशिश की। राजू अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। हालांकि, जब उसे कुछ पूछताछ के लिए लाया गया, तो उसने एसएचओ की पिस्तौल छीनकर भागने की कोशिश की। जवाबी फायरिंग में आरोपी को चोटें आईं, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस का कहना है कि जांच चल रही है, और हम सभी प्रकार के साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं। हम एक सप्ताह के भीतर चार्जशीट दाखिल करने की कोशिश करेंगे और आरोपी को यथासंभव कड़ी सजा दिलवाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static