शराब की दुकान हटाने को लेकर महिलाओं का ग्रामीणों के साथ विरोध, दुकान के बाहर धरने पर बैठी
punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2023 - 07:19 PM (IST)

अलीगढ़: जिले के इगलास थाना क्षेत्र के गांव हरीरामपुर में आज गांव की महिलाएं व कुछ पुरुष शराब की दुकान हटाने को लेकर धरने पर बैठ गए। महिलाओं का आरोप था कि दुकान से गांव का माहौल बिगड़ रहा है। शराब पीने के बाद जो लड़के हैं वह गंदी हरकतें करते हैं। गंदी गंदी गालियां देते हैं। छेड़छाड़ करते हैं और यहां तक कि खुले आम महिलाओं के सामने लघु शंका तक करते हैं। इसलिए प्रशासन से मांग है कि इस दुकान को हटाया जाए।
दारू पीकर गंदी हरकतें करते हैं लोगः स्नेहलता उपाध्याय
विरोध प्रदर्शन करने वाली महिला स्नेहलता उपाध्याय ने बताया कि हम ठेका पर बैठे हैं इसलिए बैठे हैं क्योंकि यहां गांव में आसपास के लोग आते हैं और हमारा आवास है। यहां पर यह लोग गाली गलौज करते हैं, दारू पीते हैं और गंदी हरकतें करते हैं। लघुशका भी करते हैं और यहां पर लड़कियां और हम लोग यहां रहते हैं। यहां मंदिर 20 कदम पर है और हॉस्पिटल भी पास में ही है स्कूल भी पास में ही है। इस ठेके को कहीं भी ले जाएं लेकिन इस बीच गांव से हटना चाहिए। जब तक यह दुकान नहीं हटेगी तब तक प्रदर्शन करते रहेंगे। हमने ठेका बंद कर दिया है और हमने भी रट ली है कि यही रात को रोटी खाएंगे और यही सोएंगे। महिला ने कहा कि अधिकारी आए पुलिसवाले पर वह कुछ नहीं कर गए। वह हमसे कह गए हैं कि यहां से हट जाओ क्योंकि वह लोग रिश्वत ले चुके हैं।
बच्चे पीते हैं और परेशान करते हैः रानी
एक अन्य महिला रानी ने बताया कि यह ठेका बंद हो जाए तो बढ़िया है। बच्चे पीते हैं और परेशान करते हैं। घर में आटा दाल लाकर नहीं देते और दारू पीते रहते हैं। हट जाए तो अच्छा है। हमें तो भैया कई दिन से परेशानी है कोई मान नहीं रहा है। हमने खूब शिकायत की है, गाली खा लेते हैं और चुप चाप बैठ जाते हैं। ठेका यहां से हट जाए तो बढ़िया है। हम ठेका पर बैठे हैं। हम दो-चार दिन यहीं रहेंगे मरेंगे और मारेंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

दोस्त ने दोस्त की हत्या कर नहर में फैंका शव, 12 दिन बाद बरामद हुई लाश

कांगड़ा जिले के स्कूलों में 52 JBT अध्यापकों की अनुबंध आधार पर नियुक्ति

आज से Bokaro और Hazaribagh के 2 दिवसीय दौरे पर रहेंगे BJP प्रदेश प्रभारी डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई

UP News: ग्राम प्रधान के अच्छे काम को योगी सरकार देगी सम्मान, 9 थीम पर पाने होंगे 100 अंक