फर्रुखाबाद के किसान का कमाल! आलू के लिए प्रसिद्ध जिले में उगा दी सेब की फसल, कमाएंगे मोटा मुनाफा!...VIDEO
punjabkesari.in Monday, Jun 12, 2023 - 08:50 PM (IST)
Farrukhabad News: जब हौसले बुलंद हो, तो पहाड़ भी एक मिट्टी का ढेर लगता है… जिस इंसान के अंदर हौसला होता है वो अपने हौसले से सब कुछ हासिल कर सकता है... ऐसा ही हौसला फर्रुखाबाद के बबलू राजपूत ने सीजनल फसलों की पैदावार कर असंभव को संभव कर दिखाया है.... दरअसल कश्मीर और उत्तराखंड में होने वाले सेब की सीजनल फसलों की पैदावार कर असंभव को संभव कर दिखाया है... अब फर्रुखाबाद में सेब की खेती कर बबलू राजपूत किसानों के लिए प्रेरणा बन गए हैं... बता दें कि बबलू ने अपने 10 बीघा खेत में सेब, बादाम, अंजीर और नारियल के पेड़ भी उगा दिए हैं... इसके लिए उन्होंने नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं... जिसका नतीजा है कि अब फर्रुखाबाद में भी सेब, बादाम और अंजीर की खेती हो रही है...
बता दें कि फर्रुखाबाद को आलू पैदावार के लिए जाना जाता है... आलू और गेंहू की फसल कभी चौपट होती तो कभी मंदी से घाटे का सौदा बन रही थी.... जो किसानों के लिए सर दर्द बन चुकी है... ऐसे में कमालगंज से 6 किलोमीटर दूर नगरिया देवधरापुर के किसान बबलू राजपूत ने सेब, अंजीर और नारियल की खेती की ओर अपना कदम बढ़ाया... बबलू के खेत में लगे सेब, अंजीर की फसल लखनऊ तक धूम मचा चुके हैं... किसान बबलू के द्वारा लगाए सेब के पेड़ों पर इस गर्मी के मौसम में भी दर्जनभर फल लगे हुए साफ देखे जा सकते हैं... किसान की कड़ी मेहनत से खेत में सेब का बगीचा लगाया है... जिसमें सेब आ चुके हैं... अब फर्रुखाबाद में हिमाचल जैसे सेब की खेती देखने के लिए लोग दूर दराज से बबलू के गांव आ रहे है... अपने 10 बीघा खेत में सेब, बादाम, अंजीर और नारियल के पेड़ भी उगा दिए हैं...
बबलू राजपूत का कहना है कि उन्हें बचपन से ही कुछ अलग कर अपना नाम बनाने की ठानी थी... फर्रुखाबाद में आलू गेंहूं और मक्के की खेती होती है... लेकिन उन्हें इससे हटकर कुछ अलग करने की चाह थी... जिसके चलते फरवरी 2022 को बबलू राजपूत ने इजराइल से अन्ना किस्म के सेब फर्रुखाबाद में पौध के तौर पर लाया... किसान बबलू राजपूत ने अपने गांव नगरिया देवरामपुर में सेब और अंजीर की फसल उगाना शुरू किया, शुरू में लोगों ने उनको मूर्ख समझते हुए कहा कि ये फसल यहां कैसे हो सकती है क्योंकि वातावरण इन फसलों का नहीं है... लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और उन्होंने कर दिखाया है...
बता दें कि बबलू ने ग्रेजुएट तक पढ़ाई की है.... वहीं वो लगातार कंपीटिशन परिक्षाओं में भी हाथ आजमा चुके हैं.... लेकिन लगातार विफल होने के बाद उन्होंने कुछ अलग करने की ठानी...वहीं बबलू के कारनामे से उनके भाई भी बेहद खुश हैं.. क्योंकि अब बबलू की वजह से पुरे परिवार का नाम रोशन हुआ है.... इसके साथ ही फर्रुखाबाद का भी नाम अब चर्चा में आ गया है... किसान ने ये साबित कर दिया कि फसल उगाने का जज्बा होना चाहिए, पैसा अपने आप आने लगता है... 5 बीघा जमीन में इसराइल से लाए गए अन्ना किस्म के पौधे लगाए गए... अब इन सेब के पेड़ों पर फल लगे हैं... 2021-22 में अंजीर के पौधे लगाए गए पहले साल में अंजीर की बिक्री के तौर पर 55 हजार रुपये से शुरू हुई तो अगले साल 125 किलो अंजीर निकाल कर उन्होंने बाजार में बेच दिया... मात्र 2 लाख रुपये की लागत से लगाई गई पौध ने अब किसान को फल देना शुरू कर दिया है... सेब के बाग भी लगभग तैयार हैं... 15 जून के बाद अब इसे वो तोड़कर बाजार में बेचना शुरू कर देंगे... हालांकि 5 बीघा में ही फसल उगी है... लेकिन फिर भी ये फसल जब पेड़ों पर लटक रही है तो अपने आप में ही एक सुंदरता भी खेती नजर आ रही है...