Gorakhpur News: मां कालरात्रि की आराधना, हवन कर CM योगी ने की लोकमंगल की कामना

punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2023 - 12:32 AM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) और गोरक्षपीठाधीश्वर (Gorakshpithadheeshwar) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंगलवार को वासंतिक नवरात्र (Spring navratri) की सप्तम तिथि पर मां कालरात्रि (Maa Kalratri) की आराधना और हवन कर लोकमंगल की कामना की।

यह भी पढ़ें- Akhilesh Yadav का सरकार पर आरोप, कहा- मैं जिससे मिलने जाता हूं सरकार उसे जेल भेज देती है
                 
                 साढ़े 3 घंटे साथ रहे माफिया ब्रदर्स! पूर्व विधायक अशरफ भेजा गया बरेली, साबरमती जेल जाएगा अतीक


PunjabKesari
बता दें कि हवन अनुष्ठान गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित मां काली मंदिर में सम्पन्न हुआ। सप्तमी तिथि पर गोरक्षपीठाधीश्वर ने सबसे पहले विधि विधान से मां काली जी की पूजा अर्चना की। इसके बाद हवन में आहुतियां डालकर माता कालरात्रि से प्रदेशवासियों के सुखमय, समृद्धमय व शांतिमय जीवन की प्रार्थना की। गोरक्षपीठ के पुरोहितों व आचार्यों के साथ वेदपाठी विद्यार्थियों ने हवन सम्पन्न कराया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

Recommended News

static