वाह खाकी! जब आधी रात सुनसान हाइवे पर खराब हुई महिला की कार, डायल 112 और 5 मिनट में पहुंची UP पुलिस

punjabkesari.in Monday, Mar 01, 2021 - 03:36 PM (IST)

ललितपुरः महिलाओं की सुरक्षा को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार सख्त है। सरकार ने इसे लेकर लापरवाही न करने की साफ हिदायत दे चुकी है। वहीं अपने दामन पर कई कलंक लगा चुकी उत्तर प्रदेश पुलिस ने आज बेहतरीन काम किया है। जहां प्रदेश के ललितपुर में शनिवार की रात हाइवे पर कार पंक्चर हो जाने पर उसमें सवार परिवार सहित एक महिला उस समय डर गई, इसके साथ ही  जब कुछ संदिग्ध लोग कार के चक्कर लगाने लगे तो महिला का भय बढ़ता गया। जिसके बाद महिला ने तत्काल डायल 112 को फोन लगाया तो 5 मिनट में डायल 112 मौके पर पहुंच गई।

बता दें कि इसके बाद महिला व उसके परिजनों ने राहत की सांस ली। पंक्चर ठीक होने तक पुलिस वहां रुकी रही। पंक्चर ठीक कराने के बाद सकुशल महिला अपने परिजनों के साथ रवाना हो गई। इससे पूर्व महिला ने यूपी के मुख्यमंत्री व उनकी पुलिस को धन्यवाद दिया।

आगे बता दें कि मध्य प्रदेश के जिला सागर निवासी अर्पणा तिवारी अपने परिवार सहित बुआ के यहां मप्र के शिवपुरी से कार से लौट रही थीं। जब वह लोग ललितपुर कोतवाली अंतर्गत नेशनल हाइवे पर स्थित टोल टैक्स व ग्राम चीरा डेरा के मध्य रात 11:30 बजे पहुंचे ही थे कि अचानक कार का टायर पंक्चर हो गया, तभी कुछ देर बाद कुछ संदिग्ध लोग कार के आसपास आ जा रहे थे। इससे महिला अर्पणा तिवारी व उनके परिजन डर गए। तत्काल महिला अर्पणा तिवारी ने डायल 112 को फोन लगाकर पुलिस से सहायता मांगी। इसके बाद 5 मिनट में योगी की पुलिस स्थल पर पहुंच गई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static