Video: पहलवानों का धरना देर रात खत्म, बृजभूषण शरण के बेटे ने कहा- 22 जनवरी के बाद अध्यक्ष देंगे अपना जवाब
punjabkesari.in Saturday, Jan 21, 2023 - 08:03 PM (IST)
गोंडा: दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना 20 जनवरी की देर रात खत्म हो गया... इस पूरे मामले पर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर पहलवानों ने यौन शोषण और मनमानी के गंभीर आरोप लगाए...वहीं 20 जनवरी को अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह अपने गृह जनपद उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में प्रेस कांफ्रेंस करने वाले थे...पहले प्रेस कांफ्रेंस का समय 12 बजे था...फिर शाम 4 बजे के लिए समय दिया गया.. इसके बाद रात 8 बजे प्रेस कांफ्रेंस की बात सामने आई...लोग इंतजार करते रहे..लेकिन बृज भूषण शरण ने चुप्पी साध ली और मीडिया के सामने नहीं आए....बड़ी संख्या में पहुंचे पत्रकारों के सवालों का जवाब देने बृजभूषण शरण के बेटे और गोंडा सदर से विधायक प्रतीक भूषण देने पहुंचे.... उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को कुश्ती संघ की एनुअल मीटिंग के बाद सांसद बृजभूषण अपना फैसला लेंगे।
पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि केंद्रीय खेल मंत्री ने हमारी मांगों को सुना और उचित जांच का आश्वासन दिया...मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं...हमें उम्मीद है कि निष्पक्ष जांच होगी, इसलिए हम धरना खत्म कर रहे हैं। बता दें कि धरने पर बैठे पहलवानों ने इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन को लेटर लिख कर आरोप लगाया कि जब टोक्यो ओलंपिक में विनेश फोगाट मेडल से चूक गई थीं, तब कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने उन्हें मानसिक तौर पर इतना परेशान किया कि विनेश ने सुसाइड का मन बना लिया था...इसके बाद IOA ने जांच कराने का फैसला लिया... IOA ने 7 सदस्यीय कमेटी बनाई... इसमें बॉक्सर मैरी कॉम, तीरंदाज डोला बनर्जी, बैडमिंटन प्लेयर अलकनंदा अशोक, फ्रीस्टाइल कुश्तीबाज योगेश्वर दत्त, भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के अध्यक्ष सहदेव यादव और दो वकील शामिल हैं...
दरअसल 18 जनवरी को विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक समेत करीब 30 पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ धरने पर बैठ गए... बाद में इस प्रदर्शन में 200 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल हो गए.... उन्होंने WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और कुछ कोच पर ओलिंपिक विजेता खिलाड़ियों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया...पहलवानों ने WFI अध्यक्ष से इस्तीफा देने की मांग की...