Ayodhya में आज होने वाली कुश्ती महासंघ की बैठक रद्द, बृजभूषण सिंह पर लगे आरोपों को लेकर होने था फैसला
punjabkesari.in Sunday, Jan 22, 2023 - 11:43 AM (IST)

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में भारतीय कुश्ती फेडरेशन (Indian Wrestling Federation) की जनरल काउंसिल की बैठक को रद्द कर दिया गया है। दरअसल आज होने वाली बैठक में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) के भविष्य पर फैसला लिया जाना था, लेकिन अचानक कार्यकारिणी की इस बैठक को रद्द कर दिया गया। बता दें कि यह फैसला खेल मंत्रालय (Sports Ministry) की रोक के चलते लिया गया है।
दरअसल खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ को सभी टूर्नामेंट रद्द करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही रैंकिंग टूर्नामेंट (Ranking Tournament) को भी रद्द करने का निर्देश दिया है। इतना ही नहीं यहां तक कि गोंडा में चल रहे टूर्नामेंट को भी रद्द करने के लिए कहा गया है। बताया जा रहा है कि अगले चार हफ्ते तक बृजभूषण सिंह को मीडिया के सामने कोई भी बयान देने से मना किया गया है। इसके साथ ही अगले चार हफ्तों तक कुश्ती महासंघ की ना कोई बैठक होगी और ना ही कोई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
ये भी पढ़े....पुलिस और STF की टीम ने Encounter कर 50 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं इतने मुकदमें
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर पहलवानों ने यौन शोषण और मनमानी के गंभीर आरोप लगाए हैं। इन पहलवानों में विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और रवि दहिया भी शामिल हैं। मंत्रालय ने शनिवार को ही WFI के अध्यक्ष के खिलाफ यौन शोषण और भ्रष्टाचार के आरोपों को देखते हुए संस्था के सहायक सचिव विनोद तोमर को निलंबित कर दिया था। मंत्रालय ने खेल निकाय के उचित कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए तोमर को निलंबित किया। शुक्रवार को शरण के पुत्र प्रतीक ने कहा था कि उनके पिता इस खेल संस्था की बैठक के बाद उनके खिलाफ लगाए गए यौन शोषण के आरोपों पर बयान जारी करेंगे।
इसी के चलते गोंडा के नंदिनीनगर स्टेडियम में बीते शनिवार से शुरू हुई 3 दिवसीय ओपन सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता (Open Senior National Wrestling Championship) के आयोजन पर सब की नजरें टिकी रही कि बृजभूषण सिंह अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर क्या कहेंगे, लेकिन वह प्रतियोगिता में पहुंचे तो जरूर पर पहलवानों से दूर रहे। वहीं, दिन भर कुश्ती तो देखते रहे, लेकिन मौन साधे रहे।