यमुना एक्सप्रेस- वे पर डम्फर और ट्रैक्टर की भिड़ंत, डम्फर में लगी भीषण आग

punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2021 - 06:07 PM (IST)

ग्रेटर नोएडा: जिले के दनकौर थानां क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस- वे पर एक तेज रफ्तार डम्फर ने ट्रैक्टर को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में डम्फर अनियंत्रित होकर पलटा गया और डम्फर में भीषण आग लग गई। आग लगते ही यमुना एक्सप्रेस वे पर अफरा-तफरी मच गई और एक्सप्रेस वे पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक डम्फर पूरी तरफ जल गया।

जानकारी के मुताबिक मामला थाना दनकौर क्षेत्रान्तर्गत का बताया जा रहा है। यहां पर एक बालू से भरा हुआ सीएनजी डम्फर जेवर से नोएडा जाते हुए चपरगढ़ पेट्रोल पम्प के पास अनियंत्रित होकर ईंटों से लदे हुए ट्रैक्टर से टकरा गया। टक्कार इतनी तेज थी कि डम्पर में भीषण आग लग गई। मामले की जानकारी ने पुलिस ने फायर बिग्रेड को दी। वहीं जब तक  फायर बिग्रेड की टीम आग पर काबू पाती तब तक डम्फर जलकर खाख हो चुका। गनीमत रही कि इस हादसे में  किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई।फिलहाल पुलिस ने  दोंनो क्षतिग्रस्त वाहनों को रास्ते से हटाकर एक तरफ कर दिया है,जिससे यातायात सुचारू किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static