जंतर-मंतर पर मौलाना मदनी के साथ होली मनाएंगे यति नरसिंहानंद: बोले- मुसलमानों के बाप-दादा अपना हिस्सा लेकर पाकिस्तान जा चुके, फिर भी...

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 03:38 PM (IST)

Ghaziabad News, (संजय मित्तल): गाजियाबाद शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने शिवशक्ति धाम डासना से एक वीडियो जारी करके मौलाना मदनी और उसके समर्थकों को चुनौती दी है।
PunjabKesari
आबादी बढ़ा चुके मुसलमान बचे हुए भारत पर भी कब्जा करना चाहते हैं
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज का मानना है कि मुसलमानों के बाप दादा अपना हिस्सा लेकर पाकिस्तान जा चुके हैं। हिंदुओं के पूर्वजों ने अपने हिस्से की जमीन पर यहां अपनी अज्ञानता जनित सद्भावना के कारण मुसलमानों को यहां रख लिया था परंतु अब अपनी आबादी भयानक तरीके से बढ़ा चुके मुसलमान इस बचे हुए भारत पर भी कब्जा करना चाहते हैं। उनका पूरे मुस्लिम समाज से यह प्रश्न है कि देश का बंटवारा करवाने वालों की औलादें अब किस मुंह से इस देश पर अपना अधिकार जमाती हैं और हिंदुओं के हिस्से को खाती हैं।

हिंदू संगठनों से 13 मार्च को दिल्ली जंतर मंतर पर आने का आह्वान 
उन्होंने वीडियो में कहा है कि हिंदुओ के पवित्र त्यौहार होली से एक दिन पहले जंतर मंतर को शाहीन बाग बनाने की कोशिश करके मौलाना मदनी और उसके साथियों ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। शाहीन बाग में जिस तरह से सरकार को डरा दिया गया, अब वो ही प्रयोग मौलाना मदनी दोबारा करना चाहते हैं पर अब ये संभव नहीं है। दिल्ली सरकार इनकी तादात से डर कर कहीं वक्फ बोर्ड पर हो रहे संशोधन के मामले में कोई समझौता न कर ले, इसलिए वहां हमारा होना बहुत जरूरी है और हम वहां इनकी गुंडागर्दी का बहुत ही शांतिपूर्वक तरीके से विरोध करेंगे। इस बार हमारी होली जंतर मंतर पर ही मनाई जाएगी। मुसलमान एक दिन वहां बैठे या एक हजार साल, हम भी उनके साथ वहीं बैठेंगे। उन्होंने देश के सभी हिंदू संगठनों से 13 मार्च 2025 को दिल्ली जंतर मंतर पर आने और इनकी गुंडागर्दी का विरोध करने का आह्वान किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static