सांसद इकरा हसन पर टिप्पणी कर फंसे योगेंद्र सिंह राणा, मुरादाबाद पुलिस ने दर्ज की FIR, हो सकती है कार्रवाई
punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 01:51 PM (IST)

मुरादाबाद: करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह राणा समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते विवादों में घिर गए हैं। मुरादाबाद के कटघर थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस राणा की तलाश में लगातार दबिश दे रही है, लेकिन वह फरार हैं और उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ है।
दरअसल, यह मामला उस समय तूल पकड़ गया जब राणा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने सांसद इकरा हसन से निकाह करने की बात कही और कुछ विवादास्पद शर्तें भी रखीं। वीडियो वायरल होने के बाद समाज में आक्रोश फैल गया और महिला अधिवक्ता की शिकायत पर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।
महिला अधिवक्ता की शिकायत पर केस दर्ज
कटघर थाने में शिकायत दर्ज कराने वाली अधिवक्ता सुनीता ने आरोप लगाया कि राणा की टिप्पणी बेहद अशोभनीय और महिला गरिमा के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि यह बयान न केवल एक निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधि का अपमान करता है, बल्कि सामाजिक सौहार्द को भी ठेस पहुंचाता है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय दंड संहिता (IPC) की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और जांच प्रारंभ कर दी है।
क्या कहा था राणा ने वीडियो में?
शनिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में राणा ने कहा था, “मैं कैराना की सांसद इकरा हसन से निकाह कबूल करता हूं, अगर वह भी करें। वह मुस्लिम धर्म में रहें, मेरे घर में नमाज पढ़ें, मुझे कोई ऐतराज नहीं है।” इसके साथ ही उन्होंने एक और विवादास्पद टिप्पणी जोड़ी, “बशर्ते असदुद्दीन ओवैसी और अकबरुद्दीन ओवैसी मुझे जीजा कहें। उन्होंने तिलक लगाने की बात कहते हुए हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की बात भी कही। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने वीडियो को सोशल मीडिया से हटा लिया, लेकिन तब तक यह वायरल हो चुका था।
मुस्लिम समाज में आक्रोश, नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया
वीडियो के वायरल होते ही मुस्लिम समाज में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली। पूर्व सांसद एसटी हसन ने राणा के बयान को न केवल इकरा हसन का, बल्कि संसद और मुस्लिम समुदाय का भी अपमान बताया। वहीं विभिन्न मुस्लिम संगठनों और नेताओं ने राणा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए इसे लोकतंत्र और सामाजिक सौहार्द के खिलाफ बताया।
पुलिस तलाश में जुटी, अब तक गिरफ्तारी नहीं
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है और उनकी लोकेशन ट्रेस करने के प्रयास जारी हैं। मगर अब तक योगेंद्र सिंह राणा की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।