कैराना सांसद इकरा हसन से ADM ने किया अभद्र व्यवहार, कहा- कार्यालय से बाहर निकलें...
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 11:44 AM (IST)

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के कैराना सांसद इकरा हसन के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है। उन्हें एडीएम कार्यालय में उनके साथ अभद्रता की गई है और उन्हें कार्यालय से बाहर निकलने तक कह दिया गया। इकरा हसन के साथ-साथ छुटमलपुर नगर पंचायत की अध्यक्षा शमा परवीन के साथ भी अभद्रता की गई है। इस बारे में सांसद ने शिकायत की है, जिसके बाद मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं।
जानिए तहरीर में क्या बताया
बता दें कि कैराना सांसद द्वारा की गई शिकायत में उन्होंने बताया कि 1 जुलाई को छुटमलपुर की विभिन्न समस्याओं को लेकर एडीएम संतोष बहादुर सिंह से मुलाकात करने गई थी। दोपहर 1 बजे उनसे संपर्क किया गया, तब जवाब दिया कि एडीएम लंच के लिए जा चुके हैं और पत्राचार के माध्यम से अपनी समस्या दे दें। उन्होंने बताया कि लंच के बाद छुटमलपुर नगर पंचायत अध्यक्ष शमा परवीन के साथ करीब तीन बजे वह एडीएम के कार्यालय में पहुंचीं।
ये भी लगाए आरोप
आरोप है कि कैराना सांसद और छुटमलपुर नगर पंचायत अध्यक्ष जब लंच के बाद एडीएम के कार्यालय में उनके साथ मुलाकात करने पहुंचीं तो उनका व्यवहार अपमानजनक था। उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्षा को डांट दिया। इस पर सांसद ने उन्हें समस्या सुनने के लिए कहा। तब एडीएम ने उनके साथ भी अभद्रता की। कार्यालय से बाहर जाने के लिए भी कह दिया। कैराना सांसद ने शिकायत पत्र देकर इस मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है।