फर्रुखाबाद में 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचे योगेंद्र उपाध्याय, सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित करती पुस्तिका का किया विमोचन
punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2023 - 05:28 PM (IST)

फर्रुखाबाद (दिलीप कटियार): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) फर्रुखाबाद (Farrukhabad) जनपद में प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय जिले में 2 दिन के दौरे पर पहुंचे। जहां पहुंचकर फर्रुखाबाद महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद आज कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए प्रभारी मंत्री ने मीडिया से रूबरू होकर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित करती पुस्तिका का विमोचन किया। वहीं प्रभारी मंत्री ने प्रदेश में माफियाओं पर हुई बड़ी कार्रवाई के साथ भारत की पहचान देश विदेश में मोदी और योगी के नाम से बनी।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रभारी मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पाँच एयरपोर्ट बनाने का काम प्रदेश सरकार समेत केंद्र की सरकार डबल इंजन की सरकार कर रही है। बिजली कृषि और तकनीकी से किसानों को जोड़ने का काम प्रदेश सरकार ने किया है। प्रदेश में 4 विश्वविद्यालय को ए प्लस प्लस की रैंकिंग मिली प्रदेश में खेलने के लिए ग्रामीण इलाकों में 82 स्टेडियमों का निर्माण भी सरकार लगातार करा रही है। शिक्षा को लेकर भी यूपी सरकार लगातार बड़े कदम उठाते हुए प्रदेश में विश्वविद्यालय के साथ निजी स्कूलों का एक पूरा जाल बिछाने का काम सरकार कर रही है।
देश में प्रथम स्थान पर है प्रदेश की कई योजनाएंः प्रभारी मंत्री
प्रभारी मंत्री ने कहा कि, प्रदेश में वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट से प्रदेशवासियों के व्यवसाय को एक बड़ी उपलब्धि मिली है। उत्तर प्रदेश से लगातार बड़े पैमाने पर व्यवसायियों का सामान एक्सपोर्ट किया जा रहा है। राज्य में 1700000 युवाओं को रोजगार मिलेगा। प्रदेश में नई स्टार्टअप नीति आईटी नीति डाटा सेंटरों को उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर लगाए जा रहे हैं। जिससे बेंगलुरु के बाद में उत्तर प्रदेश प्रदेश में नए आईटी सेंटर का हब बनने की ओर अग्रसर है प्रदेशवासियों को सरकार की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ सीधे उन तक पहुंच रहा है। प्रदेश में पहले योजनाओं के नाम पर यूपी पिछड़ा माना जाता था और नीचे से गिना जाता था, लेकिन आज उत्तर प्रदेश की कई योजनाएं देश में प्रथम स्थान पर है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Noida News: नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदा छात्र, मौत...जांच में जुटी पुलिस

Recommended News

Gorakhpur News: पति की हत्यारिन निकली पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट

Hardoi News: पूर्व प्रधान को ईंटों से पीट-पीटकर बेरहमी से उतारा मौत के घाट, जमीन पर पड़ा मिला खून से लथपथ शव

Masik Durgashtami: मासिक दुर्गा अष्टमी पर महासिद्ध योग, मनचाहा फल पाने का जानें तरीका

Dhumavati Jayanti: धूमावती जयंती आज, महाविद्या की पूजा से दूर होते हैं रोग और दरिद्रता