बीजेपी संसदीय बोर्ड के मेंबर बन सकते हैं योगी आदित्यनाथ, दिल्ली में आज होगी बैठक
punjabkesari.in Monday, Apr 11, 2022 - 11:36 AM (IST)

लखनऊ: बीजेपी हाई कमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यूपी 'फतह का गिफ्ट' दे सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम योगी बीजेपी संसदीय बोर्ड के मेंबर बनाए जा सकते हैं। बोर्ड के 11 सदस्यों में 4 की घोषणा हो सकती है। सीएम योगी आज दिल्ली जाएंगे। सीएम योगी 3.30 बजे हिडन एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे।
बता दें कि जल्दी ही भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संसदीय बोर्ड का पुनर्गठन करने वाले है। इसी कड़ी में सीएम को दिल्ली बुलाया गया है। सीएम गोरखपुर से सीधे दिल्ली के लिए रवाना होंगे और दिल्ली में पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे।
भाजपा संसदीय बोर्ड में कुल 11 सदस्य होते है। फिलहाल इस बोर्ड में सिर्फ 7 सदस्य ही हैं। सुषमा स्वराज, अरुण जेटली के निधन बाद कोई भी नए सदस्य की एंट्री नही हुई है। इसके साथ ही थावरचंद्र गहलोत के राज्यपाल बनने और वेंकैया नायडू के उपराष्ट्रपति बनने के बाद भी किसी को बोर्ड में शामिल नहीं कराया गया है। लिहाजा माना जा रहा है कि इस बार 4 नए सदस्यों को संसदीय बोर्ड में शामिल कराया जाएगा।