कर्नाटक-त्रिपुरा के बाद छत्तीसगढ़ में भी योगी की डिमांड

punjabkesari.in Saturday, Nov 10, 2018 - 12:51 PM (IST)

लखनऊ: हिंदुत्व को लेकर स्पष्ट बात करने के तरीके से योगी आदित्यनाथ ने अन्य बीजेपी नेताओं के मुकाबले कम समय में अधिक लोकप्रियता हासिल की है और उनकी डिमांड हर जगह है। यही कारण है कि छतीसगढ़ में रमन सिंह की जीत निश्चित करने के लिए सीएम योगी ने कमान संभाली है, जिसके चलते उन्होंने छतीसगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित किया। इससे पहले भी गुजरात, कर्नाटक, हिमाचल और त्रिपुरा में योगी ने चुनावों के दौरान कई जनसभाएं की।

PunjabKesariमुख्यमंत्री योगी छत्तीसगढ़ में करीब 9 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। रमन सिंह के नामांकन के वक्त भी योगी छत्तीसगढ़ पहुंचे थे। तब रमन सिंह ने योगी को सम्मानित किया था और उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया था।

बता दें कि, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होने हैं। 12 नवंबर को पहले चरण में 18 सीटों पर और 20 नवंबर को दूसरे चरण में 72 सीटों पर मतदान संपन्न होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static