''योगी आदित्यनाथ एक कुशल प्रशासक हैं...'' राजा भैया ने सीएम योगी की तारीफ में पढ़े कसीदे
punjabkesari.in Saturday, May 18, 2024 - 03:17 PM (IST)

Raja Bhaiya News: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान से पहले कुंडा विधायक और जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने पीएम मोदी के बारे में कहा कि वह देश के यश्स्वी प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने देश के आगे ले जाने के लिए काम किया है। वहीं, राजा भैया ने सीएम योगी के बारे में कहा कि 'योगी आदित्यनाथ एक कुशल प्रशासक हैं।'
योगी की तारीफ में यह बोले राजा भैया
राजा भैया ने एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि 'योगी आदित्यनाथ एक कुशल प्रशासक हैं। पारंपरिक रुप से हम सब गोरखनाथ पीठ के अनुयायी हैं और जो भी उस पीठ का पीठाधीश्वर होगा उसके लिए मुख्यमंत्री पद तो काफी छोटा है।' वहीं, उन्होंने पीएम मोदी के बारे में भी कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के यश्स्वी प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने देश को आगे ले जाने का काम किया है।
यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: अमित शाह का दावा- 'उत्तर प्रदेश में पहले देशी कट्टे बनते थे अब यहां तोप के गोले बनते'
राजा भैया ने किसी को समर्थन देने से किया था इनकार
बता दें कि राजा भैया ने किसी भी पार्टी को लोकसभा चुनाव में ना समर्थन करने का ऐलान किया था। राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल अब लोकसभा चुनाव में न्यूट्रल रहेगी। राजा भैया का कहना है कि जनता स्वतंत्र है, आप चाहे जिसको वोट दे सकते हैं। अब राजा भैया ने सीएम योगी और पीएम मोदी की तारीफ की है। वहीं, उन्होंने राजपूतों की नाराजगी को लेकर कहा कि ये बातें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चुनावों में ये बातों सामने आई थीं, लेकिन अब ये शांत हो रहा है। उन्होंने कहा कि ये बात सही है कि नाराजगी तो थी, हालांकि उसके कई कारण हो सकते हैं, लेकिन हम इससे दूर हैं।