SP-BSP गठबंधन पर बोले योगी- BJP की लोकप्रियता में नहीं आने वाला कोई फर्क

punjabkesari.in Sunday, Jan 13, 2019 - 09:30 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सपा-बसपा (SP-BSP) के गठबंधन पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि मौकापरस्ती से भरपूर सपा-बसपा का गठबंधन अराजकता और राजनीतिक अस्थिरता का परिचायक सिद्ध होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गठबंधन से बीजेपी (BJP) की लोकप्रियता में कोई फर्क आने वाला नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के कुशल नेतृत्व में बीजेपी बेहतर प्रदर्शन कर रही है। बीजेपी देश की सर्वाधिक लोकप्रिय पार्टी है और इसी दम पर हम 2014 से बेहतर प्रदर्शन करेंगे। सीएम ने कहा कि बीजेपी ने समाज के सभी वर्गों के विकास और लोगों की आस्था के सम्मान पर ध्यान देकर 'राम और रोटी' को सम्मानित किया।

कांग्रेस (Congress) पर हमला बोलते हुए सीएम ने कहा पार्टी ने परिवार के हित को आगे बढ़ाया, जातिवाद, क्षेत्रवाद को बढ़ावा दिया और देश को 50 साल तक अनिश्चितता की स्थिति में रखा। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने समाज के सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाओं और सुशासन के माध्यम से देश को इस स्थिति से बाहर निकाला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static