राज्यों में फंसे लोगों से योगी की अपील- धैर्य बनाए रखें, वापस लाने की कार्य योजना हो रही तैयार

punjabkesari.in Thursday, Apr 30, 2020 - 12:11 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सभी राज्यों में फंसे यूपी के कामगारों और श्रमिकों से अपील करते हुए कहा कि अभी तक जिस धैर्य का परिचय दिया है, उसे बनाए रखें। संबंधित राज्यों की सरकारों से संपर्क कर सभी को घरों तक सुरक्षित पहुंचाने की विस्तृत कार्य योजना  तैयार हो रही है। इसलिए वे जहां हैं, वहीं रहें, संबंधित राज्य सरकारों के संपर्क में रहें, कतई पैदल ना चलें"। 
PunjabKesari
ऐसे में घर वापसी के लिए यूपी सरकार ने सभी राज्यों को पत्र लिख कर यूपी के कामगारों और श्रमिकों का विस्तृत ब्यौरा मांगा। सभी का नाम, पता और मोबाइल नंबर के साथ ही मेडिकल रिपोर्ट मांगी गई। आज मध्य प्रदेश से यूपी के कामगार और श्रमिक लाए जाएंगे। इसके बाद  गुजरात से कामगर लाए जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static