''औरंगजेब को आदर्श मानने वाले विधायक को यूपी भेजिए, इलाज कर देंगे'', Abu Azmi के विवादित बयान पर CM Yogi का तीखा हमला
punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 02:21 PM (IST)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के बजट सत्र में विधान परिषद को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के विधायक अबू आजमी के औरंगजेब पर गर्व करने वाले बयान को लेकर हमला बोला है। सीएम योगी ने अबू आजमी का नाम लिए बिना ही उनपर निशाना साधते हुए कहा, 'औरंगजेब को आदर्श मानने वाले विधायक को यूपी भेजिए, इलाज कर देंगे।'
औरंगजेब सपा के लोगों का नायक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अबू आजमी का नाम लिए बिना कहा कि सपा को उस नेता के बयान का खंडन करना चाहिए। साथ ही उसे पार्टी से निकाल देना चाहिए। अगर सपा ऐसा नहीं कर सकती तो उसे यहां बुलाइये, हम उसका इलाज कर देंगे। यूपी में ऐसे लोगों का इलाज अच्छे से होता है। सपा के लोग महाकुंभ को कोसते हैं और औरंगजेब पर गर्व करते हैं। बता दें कि अबू आजमी ने बयान दिया था कि वह औरंगजेब पर गर्व करते हैं।
सपा का अपने विधायकों पर नियंत्रण नहीं
सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि इस पार्टी के लोगों के लिए औरंगजेब गर्व का विषय है। जिसने अपने पिता को कैद कर उन्हें पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसा दिया था। उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी का अपने विधायकों पर नियंत्रण नहीं है।