गोरखनाथ मंदिर में सीेएम योगी ने मनाई श्री कृष्ण जन्माष्टमी, बच्चों को किया सम्मानित

punjabkesari.in Monday, Sep 03, 2018 - 02:26 PM (IST)

गोरखपुरः गोरखनाथ मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी परम्परागत रूप से मनाई गई। स्वयं गोरक्षपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने श्रीकृष्ण बाल रूप सज्जा कार्यक्रम में शामिल होने वाले बच्चों को सम्मानित किया।

गोरखनाथ मंदिर के हॉल में भगवान श्रीकृष्ण की झांकी सजाई गई। भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया। जिसमें एक से पांच वर्ष और पांच से दस वर्ष तक के बच्चे भगवान श्रीकृष्ण और राधा की वेशभूषा में शामिल हुए। भजनकीर्तन के बीच शाम 5 बजे से शुरू कार्यक्रम कृष्ण जन्मोत्सव रात 12 बजे तक जारी रहा।

वहीं सोमवार सूबह गोरखनाथ मंदिर में बड़ी संख्या में फरियादी फरियाद के लिए सीएम से मिलने पहुंचे। लेकिन पिछली बार की तरह इस बार भी सीएम नहीं मिले और उनकी जगह ओएसडी ने उनकी फरियाद सुनी। पिछले तीन बार से सीएम योगी की जगह अब फरियाद ओएसडी सुन रहे है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static