योगी सरकार ने 28,760.67 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट किया पेश, जानिए किसानों के लिए है क्या-क्या?

punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2023 - 07:51 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 28,760.67 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया किया। इसमें 175 करोड़ रुपये से अधिक अयोध्या में विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए हैं। विधानसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने कहा कि प्रस्तुत अनुपूरक मांगों का कुल आकार 28.760.67 करोड़ रुपये है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इसमें केंद्रीय योजनाओं के लिए मिलने वाले केंद्रांश की राशि 1,386.97 करोड़ रुपये तथा समायोजन की धनराशि 500.10 करोड़ को घटाने के बाद समेकित निधि से होने वाला शुद्ध व्यय भार 26,873.60 करोड़ रुपये है। अनुपूरक बजट में 19,046 करोड़ रुपये राजस्व व्यय के लिए और 9,714 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय के लिए रखे गए हैं। सरकार ने अयोध्या संरक्षण और विकास निधि के लिए 50 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। 'रामोत्सव' 2023-24 के लिए 100 करोड़ रुपये और अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय रामायण और वैदिक अनुसंधान संस्थान के विकास और विस्तार के लिए 25 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

किसानों को मुफ्त बिजली,गन्ना भुगतान और आर्थिक सहायता
बताया जा रहा है कि अनुपूरक बजट में बिजली क्षेत्र को 10,000 करोड़ रुपये से अधिक के आवंटन के साथ सबसे बड़ा हिस्सा मिला। बिजली क्षेत्र के लिए आवंटन में किसानों को मुफ्त बिजली के लिए 900 करोड़ रुपये भी शामिल हैं। सरकारी अधिकारियों के मुताबिक गन्ना किसानों का बकाया चुकाने के लिए 400 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static