ट्रिपल मर्डर केस मामले में योगी सरकार का एक्शन, आरोपियों पर घरों पर चलाया बुलडोजर

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 06:36 PM (IST)

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिला प्रशासन ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जों के खिलाफ आज बड़ा अभियान चलाते हुएसंदीपन घाट थाना क्षेत्र में पांडा चौराहे पर सरकारी जमीन पर अवैध रूप से काबिज 23 लोगों का कब्जा बुलडोजर लगाकर हटा दिया। सूत्रों के अनुसार जमीनी विवाद को लेकर पांडा चौराहे पर तीन लोगों की गोली मार के हत्या कर दी गई थी। घटनास्थल के आसपास लोग ग्राम समाज की जमीन पर मनमानी कब्जा कर रहे थे । इस जिसे जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए चायल तहसीलदार पुष्पेंद्र गौतम के नेतृत्व में राजस्व कर्मियों एवं पुलिस की टीम गठित की गई राजस्व कर्मियों द्वारा 23 अवैध कब्जों के मामले चिन्हित किए गए जिन्हें आज बुलडोजर चला कर हटा दिए गया।

PunjabKesari

बता दें कि 15 सितंबर को थाना संदीपन घाट के मोहिद्दीनपुर गौस में बेटी, दामाद और पिता की गोली मारकर गांव के कुछ दबंगों ने कर दी थी उसके बाद आरोपियों ने कुछ घरो में आग लगा दी थी। मृतक के परिजनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की थी। शासन ने पीड़ित परिजनों को न्याय का भरोसा दिया था। पुलिस इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। फिलहाल सभी आरोपी जेल में हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static