माफियाओं के अवैध आर्थिक साम्राज्य पर योगी सरकार की नजर, अखंड प्रताप सिंह की कुर्क हुई 1 करोड़ 88 लाख की अवैध संपत्ति

punjabkesari.in Saturday, Jul 24, 2021 - 12:40 PM (IST)

आजमगढ़ः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उनकी पुलिस प्रदेश में अपराध व अपराधियों को लेकर सख्त है। इसी क्रम में माफिया अखंड प्रताप सिंह के करोड़ों के अवैध आर्थिक साम्राज्य पर नज़र सरकार की नजर पड़ी। वहीं बड़े अपराधियों के विरुद्ध शिकंजा कसते हुए जिलाधिकारी आजमगढ़ राजेश कुमार ने गैंगस्टर एक्ट में नामित अखंड प्रताप की अवैध ढंग से अर्जित की गई संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया। कई थानों की फोर्स व तहसील के अफसरों की मौजूदगी में मेंहनगर तहसील क्षेत्र के जमुआ व नदवां गांव में माफिया की जमीन कुर्क की गई।

इस बाबत पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि कुख्यात गैंगस्टर अखंड प्रताप और उसकी पत्नी वन्दना सिंह के नाम से अपराध जगत से अर्जित की गई संपत्ति की कुर्की के आदेश जिलाधिकारी के द्वारा किए गए। जिसकी जब्तीकरण कार्रवाई राजस्व अधिकारियों और पुलिस के अधिकारियों द्वारा की गई, जिसकी संपत्ति 1 करोड़ 88 लाख है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static