योगी सरकार ने DBT के माध्यम से 11 लाख मजदूरों के खाते में भेजा 1000-1000 रुपये

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 12:18 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर प्रदेश के मजदूर वर्गों की बड़ी मदद की है। मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर शुक्रवार को पहले चरण में 11 लाख से ज्यादा श्रमिकों को डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में 1000-1000 रुपये ट्रांस्फर किए जिससे उनकी आजीविका चलती रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके बाद यह लाभ 20 लाख मजदूरों तक पहुंचाया जाएगा। 

सीएम ने कहा कि जितने भी ठेला, खोमचा, रेहड़ी, रिक्शा, ई.रिक्शा, पल्लेदार या अन्य सेवाएं देने वाले लोग हैं इनके लिए एक सर्वे कराकर हमने प्रशासन को आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाई है। प्रदेश में लॉकडाउन की कार्रवाई प्रारंभ होने से पहले ही हम लोगों ने वित्त मंत्री की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई थी।  

इस दौरान योगी ने कहा कि प्रदेश के 88 लाख मनरेगा मजदूरों का मानदेय बढ़ाकर 202 रुपये किया गया है।  उनका बहुत दिनों से कुछ पैसा बकाया भी था ऐसे लगभग 27 लाख 15 हजार से अधिक उन मनरेगा श्रमिकों की एक एकमुश्त राशि उन्हें दी गई है। इसके साथ ही हम लोगों ने 87 लाख उन परिवारों को जो वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिाल पेंशन, या फिर अन्य पेंशन की योजना को प्राप्त करते थे समय से पहले उन्हें पेंशन की राशि एक साल पहले उपलब्ध करवाई गई। ऐसे 87 लाख लोग इस योजना से लाभान्वित हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Related News

static