वाराणसी की सड़कों और मोहल्लों के नाम बदलेगी योगी सरकार, जानिए किन जगहों के बदले जाएंगे नाम
punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2023 - 02:11 PM (IST)

वाराणसी: भारत में हिन्दू धर्म एवं सभ्यता के केंद्र के रूप में काशी यानी वाराणसी का विशेष महत्व है। बनारस की कई विशेषताएं हैं एवं इसके कई नाम हैं जो इसे भारत की सांस्कृतिक राजधानी बनाता है। अब इसे उत्तर प्रदेश की सरकार विशेष पहचान दिलाने में जुटी है। दरअसल, सीएम योगी ने वाराणसी की सड़कों और मोहल्लों के नाम बदलने का फैसला लिया है। नई सड़क-गिरजाघर मार्ग का नाम बदल कर उसे अब उस्ताद बिस्मिल्लाह खां किया जाएगा। फातमान रोड का सरदार पटेल और मकबूल आलम रोड का नाम बिरहा गायक पद्मश्री हीरालाल यादव के नाम पर रखा जाएगा।
पुरातत्व, पौराणिक कथाओं, भूगोल, संस्कृति अध्यात्म, कला , वाराणसी का इतिहास , उत्तरवाहिनी गंगा पर अपनी अनूठी स्थिति, भारत के इतिहास के माध्यम से इसकी यात्रा, भगवान शंकर के त्रिशूल पर बसी यह नगरी आदि विशेषताएं इसे सबसे पुराना जीवित शहर का महत्व प्रदान करता है। धार्मिक वाराणसी- वाराणसी कई धर्म, स्थान एवं पूजन पद्धतियों के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थान और संस्थान के लिए जाना जाता है । इस शहर में अभी भी विभिन्न संप्रदायों के प्राचीन उपासना पद्धतियों का प्रचलन है। यह बुद्ध, जैन तीर्थंकर, शैव और वैष्णव संतों या कबीर और तुलसी जैसे पवित्र संतों की कर्मस्थली रही है ।
ये भी पढ़ें:- सुहागरात पर नई दुल्हन ने किया ऐसा घिनौना कांड, अब पूरी जिंदगी दूल्हे को नहीं आएगी चैन की नींद...
UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक नई नवेली दुल्हन ने सुहागरात पर एक ऐसा शर्मनाक काम कर दिया कि दूल्हे के होश ही उड़ गए। दरअसल, जहां पर एक दूल्हा दुल्हन की शादी हुई थी। शादी के बाद दुल्हन ने अपने पति और ससुरालियों को नशीली गोलियां दे दी और एक लाख रुपये और जेवरात लेकर फरार हो गई। जब ससुराल वालों को लुटेरी दुल्हन का पता चला तो उन्होंने उसके घर जाकर देखा। लेकिन घर में कोई भी मौजूद नहीं था। इसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।