योगी जी ध्यान दीजिए...अस्पताल में टॉर्च लगाकर मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2019 - 11:24 AM (IST)

बांदाः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में सुशासन का चाहे, जितना प्रयास कर लें, लेकिन अफसर शाही के चलते उनके आदेश का पालन जमीनी स्तर पर नहीं हो पा रहा है। ताजा मामला बांदा के जिला अस्पताल स्तिथ महिला चिकित्सालय का है। जहां रात के अंधेरे में डॉक्टरों को टार्च लगाकर मरीजों का इलाज करना पड़ रहा है।
PunjabKesari
अस्पताल में बिजली के फाल्ट के चलते अक्सर लाइट चली जाती है, ऐसे में डॉक्टर अंधेरे में इलाज करने को मजबूर हो जाते हैं। आप देख पा रहे होंगे कि किसे मोबाइल की टार्च की रोशनी में मरीजों का इलाज हो रहा है और कैसे गर्मी में बेहाल मरीज हाथ का पंखे के सहारे अपने शरीर के पसीने को सुखाने के लिए मजबुर है।
PunjabKesari
इतना ही नहीं अस्पताल के स्टाफ में मौजूद नर्से टार्च की ही रोशनी में मरीजों को दवा या इजेक्शन लगाने का काम कर रही हैं। महिला अस्पताल में रात को ही प्रसव के लिए महिलाए भी आती हैं, अब भगवान ही जाने कैसे उनका प्रसव होता है और जच्चा बच्चा कैसे स्वस्थ रहते हैं।
PunjabKesari
हालांकि, इस मामले में जब अस्पताल के अधिकारियों से बात करनी चाही तो बात करने से साफ साफ कन्नी काटते नज़र आए। ऐसे में टॉर्च की रोशनी में इलाज तो भगवान भरोसे होगा ही है।
PunjabKesari
अस्पताल के बाहर रखा बड़ा भारी जनरेटर सिर्फ दिखावे के लिए रखा नजर आता है। अब पता नहीं उसका डीजल का उपयोग अस्पताल में होता है या बड़े पेट रखे अफसरों के निजी कार्य के लिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static