केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिले CM योगी, की यह मांग

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 08:30 AM (IST)

लखनऊ\नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यहां केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की। इस दौरान योगी ने प्रधान से प्रदेश में वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए और सीएनजी (कंप्रैस्ड नेचुरल गैस) और पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) स्टेशनों की स्थापना की मांग की।

PunjabKesariउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस बाबत जारी एक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने प्रधान को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार ईंधन में एथेनाल मिलाने को लेकर हर संभव सहयोग करेगी ताकि कच्चे तेल के आयात में कमी करने में मदद मिले।

PunjabKesariबयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने प्रधान से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर और अधिक पेट्रोल पंप आवंटित करने का आग्रह किया ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। इससे पहले दिन में आदित्यनाथ ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अभिनंदन समारोह में शिरकत की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static